गुमला : केंद्रीय महावीर मंडल समिति गुमला की बैठक श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह ने की़ बैठक में रामनवमी पूजा के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस पर चर्चा की गयी़ सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 29 मार्च की शाम चार बजे सभी अखाड़ा व पूजा समितियों की बैठक श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में आहूत की गयी है.
मौके पर पांच अप्रैल को निकाले जाने वाले मंगलवारी जुलूस पर विचार विमर्श किया जायेगा़ 30 मार्च को पुन: सभी अखाड़ा के पदाधिकारियों की बैठक रात सात बजे से होगी़ इस बैठक में केंद्रीय महावीर मंडल के अलावा सभी अखाड़ा के पदाधिकारी रहेंगे. जानकारी सचिव सत्यनारायण पटेल ने दिया.