17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच प्रखंडों में शुरू होंगे कई काम

विकास भवन में परियोजना कार्यान्वयन समिति की बैठक गुमला : परियोजना कार्यान्वयन समिति (पीआइसी) की बैठक शनिवार को विकास भवन में डीसी श्रवण साय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एससीए व टीएसपी के तहत जनजातियों के कल्याण के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए कई योजनाओं को स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्य एजेंसी […]

विकास भवन में परियोजना कार्यान्वयन समिति की बैठक

गुमला : परियोजना कार्यान्वयन समिति (पीआइसी) की बैठक शनिवार को विकास भवन में डीसी श्रवण साय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एससीए व टीएसपी के तहत जनजातियों के कल्याण के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए कई योजनाओं को स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्य एजेंसी का चयन किया गया.

बाड़ी योजना के तहत जिले के पांच प्रखंडों का चयन किया गया. इसके तहत पालकोट, गुमला, रायडीह, बसिया व घाघरा प्रखंड का चयन किया गया. वहीं कृषि व बागवानी के लिए जारी, डुमरी, मत्स्य के लिए पालकोट व मुर्गी पालन के लिए घाघरा प्रखंड का चयन किया गया. वहीं गुमला में लाइव स्टोक मैनेजमेंट ट्रेनिंग, एग्रीकल्चर बेस्ड ओरियेंटेशन ट्रेनिंग व एजुकेशन बेस्ड ट्रेनिंग देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. इसके अलावा लाइवलीहुड केतहत भरनो व कामडारा प्रखंड में कार्य कराने तथा प्रोटोटाइप योजना फेज पांच के तहत कार्य कराने के लिए एनजीओ का चयन भी किया गया.

बैठक में डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, गुमला विधायक शिवशंकर उरांव, सिमडेगा विधायक विमला प्रधान, डीआरडीए डायरेक्टर रंजना वर्मन, जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुजूर, पीएचइडी के कार्यपालक पदाधिकारी त्रिभुवन बैठा, जिला उद्यान्न पदाधिकारी अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें