Advertisement
खुद को मजबूत बनायें महिलाएं
कार्तिक उरांव कॉलेज में शुरू हुआ कार्यकम गुमला : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को गुमला के कार्तिक उरांव महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर ग्रेस मिंज व विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य जीतवाहन बड़ाइक ने किया. मौके पर प्रोफेसर ग्रेस ने कहा कि आठ मार्च महिलाओं […]
कार्तिक उरांव कॉलेज में शुरू हुआ कार्यकम
गुमला : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को गुमला के कार्तिक उरांव महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर ग्रेस मिंज व विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य जीतवाहन बड़ाइक ने किया. मौके पर प्रोफेसर ग्रेस ने कहा कि आठ मार्च महिलाओं के सम्मान की तिथि है. आज के ही दिन नहीं, बल्कि आनेवाले दिनों में भी महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरायेंगी. हमें अपने मन व आत्मा को मजबूत करने की जरूरत है.
उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे देश के भावी कर्णधार हैं. वे खुद की उन्नति के साथ परिवार, समाज व देश के विकास में सहयोग कर सशक्त बनें. प्राचार्य जीतवाहन बड़ाइक ने कहा कि वर्तमान में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनायी है. इससे पूर्व, झारखंड में सामाजिक दशा व दिशा में महिलाओं की भूमिका विषय पर पेटिंग प्रतियोगिता हुई. मंच संचालन डॉक्टर सीमा ने किया.
उन्होंने बताया कि नौ मार्च को महिलाओं व छात्राओं द्वारा हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी सह लजीज व्यंजनों के स्टॉल व बिक्री केंद्र लगाये जायेंगे. मौके पर कंचन कुमारी, शिमला कुमारी, सुमित्र मिंज, समरीता बड़ाइक, वसुंधरा कुमारी, सुनीता कुमारी, मुनिता कुमारी, मीना कुमारी, सरोज कुमारी, रूपम कुमारी, रीना कुमारी, केशो देवी, शीला कुमारी, बसंती कुमारी, पुष्पा कुमारी, अमृता कुमारी आदि मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement