Advertisement
सोलर सिस्टम से गांव में पहुंचेगा पानी
दुर्जय पासवान गुमला : बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ पर स्थित पोलपोल पाट में निवास करने वाले आदिम जनजाति परिवार के लोगों को जल्द ही शुद्ध पानी पीने को मिलेगा. इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने पहल शुरू कर दी है़ सोलर सिस्टम से पहाड़ के पझरा पानी को गांव तक पहुंचाया जायेगा, जिससे […]
दुर्जय पासवान
गुमला : बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ पर स्थित पोलपोल पाट में निवास करने वाले आदिम जनजाति परिवार के लोगों को जल्द ही शुद्ध पानी पीने को मिलेगा. इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने पहल शुरू कर दी है़
सोलर सिस्टम से पहाड़ के पझरा पानी को गांव तक पहुंचाया जायेगा, जिससे लोगों को अब पहाड़ के नीचे आकर पानी भरना नहीं पड़ेगा. पाइप लाइन के माध्यम से गांव में ही पानी पहुंचेगा. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता त्रिभुवन बैठा ने कहा कि पोलपोल पाट में सोलर सिस्टम से पानी पहुंचाने के लिए स्टीमेट बनायी गयी है़
सरकार से जैसे ही स्वीकृति मिलेगी, सोलर सिस्टम से पानी पहुंचाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित की गयी थी़ उसके बाद से ही विभाग पानी की व्यवस्था करने की पहल कर रहा है. अभी गांव में खराब पड़े चापानल की मरम्मत कर दी गयी है, लेकिन आदिम जनजाति के लोग कड़वाहट के कारण चापानल का पानी नहीं पीना चाहते हैं. इसलिए पहाड़ से गिरने वाले पझरा पानी को रिफाइन कर सोलर सिस्टम से गांव तक ले जाने की योजना है.
अभी लोग ऐसे पानी पी रहे : गांव से करीब डेढ़ किमी दूर पहाड़ के नीचे नदी है. उसके बगल में पहाड़ से पझरा पानी गिरता है. पानी खेत में जमा होता है. असुर जनजाति के लोग अभी उसी पानी को पी रहे हैं. कुछ स्थानों पर लोगों ने पांच फीट की पाइप लगायी है. उस पाइप से बूंद-बूंद कर पानी डेकची में जमा होता है, फिर उसे लेकर पहाड़ चढ़ कर गांव पहुंचते हैं.
सरकार की यह योजना है : गांव से डेढ़ किमी दूर पहाड़ के नीचे कुआं खोदा जायेगा, जहां पहाड़ से गिरने वाले पानी को जमा किया जायेगा. इसके बाद वहां सोलर सिस्टम लगाया जायेगा़ पहाड़ के नीचे से गांव तक डेढ़ किमी तक पाइप बिछायी जायेगी, ताकि कुएं के पानी को रिफाइन कर पाइप के माध्यम से गांव तक पहुंचाया जा सके. गांव में जगह-जगह सार्वजनिक नलकूप भी स्थापित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement