25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्लफ्रेंड के सामने छात्र का अपहरण

बिशुनपुर के निरासी गांव के मैट्रिक के छात्र कार्तिक उरांव को उठा ले गये अज्ञात लोग बिशुनपुर :बिशुनपुर थाना स्थित निरासी गांव के मैट्रिक के छात्र कार्तिक उरांव (16) का एक मार्च को उसके ही गर्लफ्रेंड के सामने अज्ञात युवकों ने अपहरण कर लिया. उसे मारते -पीटते अपने साथ ले गये. तीन दिन हो गये, […]

बिशुनपुर के निरासी गांव के मैट्रिक के छात्र कार्तिक उरांव को उठा ले गये अज्ञात लोग
बिशुनपुर :बिशुनपुर थाना स्थित निरासी गांव के मैट्रिक के छात्र कार्तिक उरांव (16) का एक मार्च को उसके ही गर्लफ्रेंड के सामने अज्ञात युवकों ने अपहरण कर लिया. उसे मारते -पीटते अपने साथ ले गये. तीन दिन हो गये, अभी तक कार्तिक का सुराग नहीं मिला है. कार्तिक के गायब होने के बाद उसके चप्पल व कपड़े मिले है. अन्य दो युवकों के चप्पल मिलने की सूचना है. परिजनों ने बिशुनपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. वहीं कार्तिक की गर्लफ्रेंड मारथा चोराठ से पुलिस व परिजनों ने पूछताछ की है. मामला गंभीर है. कार्तिक कहां है. इसका पता नहीं चल रहा है. वहीं किस मकसद से अपराधी उसे ले गये, इसकी भी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन लड़की के बयान के अनुसार कार्तिक व अपराधियों के साथ कहासुनी हुई थी. इसके बाद अपराधी उसे अपने साथ ले गये.
इस प्रकार गायब हुआ कार्तिक : जानकारी के अनुसार कार्तिक मंगलवार को सब्जी खरीदने के बाद अपने दोस्त चोरमुंडा निवासी मारथा चोराठ का घर गया था. यहां से वह रात साढ़े दस बजे अपने दोस्त मारथा को लेकर अपना किराये के मकान में जाने के क्रम में रास्ते में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर के पीछे सेमर पेड़ के समीप अज्ञात कुछ युवकों से उसकी कहासुनी होने के बाद कार्तिक लापता हो गया. इस संबंध में मारथा ने बताया कि उसकी कार्तिक से तीन माह पहले जान पहचान हुई थी. कार्तिक मेरा बॉयफ्रेंड है.
मंगलवार को कार्तिक के साथ घर जा रहे थे. यहां सेमर पेड़ के समीप पहले से तीन युवक खड़े थे. उन लोगों ने पूछा कि तुम्हारे साथ कौन है. तुम इसकी क्या लगती हो. इसके बाद वे लोग कार्तिक को मारते हुए घसीटते हुए बाजार टाड़ के नीचे ले गये. उस दौरान एक लड़का मारथा को पकड़ा हुआ था. किसी प्रकार मारथा उससे छूट कर झाड़ी में छिप कर जान बचायी.
इसके बाद वह भागकर अपने घर आ गयी. बुधवार को जब कार्तिक का दोस्त कार्तिक को खोजते हुए मारथा के घर पहुंचा, तो तब पता चला कि कार्तिक अपना घर नहीं पहुंचा है. बुधवार को ही कार्तिक के दोस्तों ने खोजबीन करने के दौरान कार्तिक की शर्ट, चप्पल व दो युवकों का चप्पल बाजार टाड़ के पीछे खेत में बरामद किया था. इसकी सूचना कार्तिक के परिजनों को दी गयी. गुरुवार को कर्तिक के पिता झकडू उरांव ने अपने बेटे कार्तिक के गायब होने की प्राथमिकी बिशुनपुर थाने में दर्ज करायी है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें