Advertisement
दलालों के चंगुल में फंसने से बची पांच लड़कियां
गुमला : बिशुनपुर प्रखंड की पांच नाबालिग लड़कियां दलालों के प्रलोभन में आकर दिल्ली जाने से बच गयीं. लोहरदगा पुलिस ने पांचों लड़कियों को दलालों के चंगुल से मुक्त कराया. मामले में शामिल दो दलालों को जेल भेज दिया गया है़ पांचों लड़कियों को गुमला सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में रखा गया़ सोमवार को इन पांचों […]
गुमला : बिशुनपुर प्रखंड की पांच नाबालिग लड़कियां दलालों के प्रलोभन में आकर दिल्ली जाने से बच गयीं. लोहरदगा पुलिस ने पांचों लड़कियों को दलालों के चंगुल से मुक्त कराया. मामले में शामिल दो दलालों को जेल भेज दिया गया है़ पांचों लड़कियों को गुमला सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में रखा गया़
सोमवार को इन पांचों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. सभी परिजनों से एक आवेदन लिखवाया गया है, जिसमें परिजनों ने कहा है कि गरीबी के कारण बेटियों को दिल्ली जाने दिया था. परिजनों ने कहा कि छउवा मन के पढ़ाब, अब दिल्ली नी भेजब.
सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन तागरेन पन्ना ने कहा कि परिजनों ने जो बयान दिया है, उसके अनुसार वे मानव तस्कर को बचाने में लगे हुए हैं. हालांकि सभी का बयान लिया गया है. इसके बाद लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों का बयान सीडब्ल्यूसी सदस्य धनंजय मिश्र ने लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement