Advertisement
पब्लिक की शिकायत पर शव का पोस्टमार्टम
गुमला : गुमला सदर थाना के टोटो निवासी महावीर साहू (87 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में बुधवार की रात मौत हो गयी. गांव के ही कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लोगों ने शिकायत की थी कि बेटे द्वारा अपने पिता को प्रताड़ित किया जाता था, इससे उनकी मौत हो गयी. पब्लिक की […]
गुमला : गुमला सदर थाना के टोटो निवासी महावीर साहू (87 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में बुधवार की रात मौत हो गयी. गांव के ही कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लोगों ने शिकायत की थी कि बेटे द्वारा अपने पिता को प्रताड़ित किया जाता था, इससे उनकी मौत हो गयी.
पब्लिक की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया. सदर अस्पताल गुमला के डॉक्टर सुनील किस्कू ने शव का पोस्टमार्टम किया. डॉ किस्कू ने बताया कि कुछ दिन पहले महावीर के गिरने से हड्डी टूट गयी थी. इससे खून जमा हो गया था. इसके कारण से महावीर की मौत हुई है. इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. थाने में यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार महावीर बीते गुरुवार को अपने छोटे बेटे केरसई प्रखंड के रूसु गांव निवासी अशोक साहू के घर से टोटो आया था. बताया जा रहा है कि अशोक ने अपने पिता को बस में बैठा कर अपने बड़े भाई टोटो निवासी सूर्य नारायण साहू के घर भेज दिया था. बुधवार की रात को गांव के ही कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि बेटे अपने वृद्ध पिता को प्रताड़ित करते हैं. घर में रहने नहीं देते. उसे बाहर रखते हैं. रात को बेटे द्वारा अपने पिता को धक्का देकर घर से निकाल दिया गया. इससे उसकी मौत हो गयी.
सूचना गलत दी गयी है : बेटा
सूर्यनारायण साहू ने कहा कि जिसने भी सूचना दी है, वह गलत बताया है. मेरे पिता के साथ मेरा व्यवहार ठीक था. हमलोग पूरा सम्मान देते थे. लेकिन रात को उनका निधन हो गया. पब्लिक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement