23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

305 महिला मंडलों को 1.52 करोड़ ऋण

गुमला : गुमला जिला प्रशासन व एनआरएलएम के तत्वावधान में मंगलवार को गुमला नगर भवन में आयोजित जिलास्तरीय स्वयं सहायता समूह का क्रेडिट लिंकेज कैंप में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 305 महिला मंडलों के बीच एक करोड़, 52 लाख 50 हजार रुपये का ऋण वितरण किया गया. बैंक ऑफ इंडिया की गुमला शाखा ने […]

गुमला : गुमला जिला प्रशासन व एनआरएलएम के तत्वावधान में मंगलवार को गुमला नगर भवन में आयोजित जिलास्तरीय स्वयं सहायता समूह का क्रेडिट लिंकेज कैंप में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 305 महिला मंडलों के बीच एक करोड़, 52 लाख 50 हजार रुपये का ऋण वितरण किया गया.
बैंक ऑफ इंडिया की गुमला शाखा ने 162 महिला मंडल को, इंडियन बैंक ने 21 महिला मंडल को, यूनियन बैंक ने 10 महिला मंडल को, यूको बैंक ने पांच महिला मंडल को, आइडीबीआइ बैंक ने सात व झारखंड ग्रामीण बैंक ने 101 महिला मंडल को ऋण दिया. मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि महिलाएं विकास करेंगी, तो देश विकास करेगा. वर्तमान में महिलाएं हर क्षेत्र में काम कर रही हैं.
डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि जमीनी स्तर पर निर्धनमहिलाओं की सशक्त संस्थाएं बना कर निर्धन परिवारों को लाभप्रद स्वरोजगार दिलाना है. सरकार भी इस कार्य के लिए कटिबद्ध है. यहीकारण है कि बैंकों के माध्यम से महिला मंडलों को ऋण के रूप में सहयोग किया जा रहा है.
एलडीएम एस घोषाल ने कहा कि ऋण लेनेवालों का बैंक से स्थायी रिश्ता बनता है. इससे भविष्य की सभी आर्थिक जरूरतों को पूरी करने की योजना बनायी जा सकती है. एलडीएम ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण आरबीआई द्वारा निर्धारित अति निम्न ब्याज दर पर दिया जाता है. पहली बार में 50 हजार ऋण दिया जाता है.
समय पर ऋण वापसी के बाद दूसरी बार में एक लाख, तीसरी बार में दो लाख तथा चौथी बार में कम से कम पांच लाख रुपये तक ऋण दिया जाता है. इस अवसर पर एसडीओ केके राजहंस, एनआरएलएम के डीपीएम सुशील कुमार, डीएएफएमआइ अरुण उपाध्याय, जागृति दुबे, निशित कुमार, जयदीप भगत, रंजीत कुमार, रजनीकांत, इरफान आरीफ, अमजद खान आदि माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें