17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम राशन देने का मामला उठा

पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई बिशनपुर : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख रामप्रसाद बड़ाइक की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. विभागवार समस्या पर चर्चा करते हुए कार्यों की समीक्षा की गयी. पंसस ने अपनी पंचायत की समस्याओं से बीडीओ व प्रमुख को अवगत कराया. बनारी पंचायत की पंसस सुषमा […]

पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई
बिशनपुर : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख रामप्रसाद बड़ाइक की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. विभागवार समस्या पर चर्चा करते हुए कार्यों की समीक्षा की गयी. पंसस ने अपनी पंचायत की समस्याओं से बीडीओ व प्रमुख को अवगत कराया. बनारी पंचायत की पंसस सुषमा देवी ने कहा कि पंचायत में डीलरों द्वारा कार्डधारियों को कम राशन दिया जा रहा है. कैलाश उरांव ने बताया कि सोमवार को कटिया स्कूल में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. तब विद्यालय में एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे. प्रमुख ने प्रखंड के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य को इमानदारीपूर्वक निर्वाह करें.
बीडीओ रविंद्र गुप्ता ने कहा कि योजना बनाओ अभियान के तहत नयी योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए सभी पंचायतों को पैंतीस लाख की राशि प्रदान की जायेगी. अगली बैठक 25 फरवरी को होगी. मौके पर उप प्रमुख सुरमा देवी, बीइइओ चंद्रहास नायक, सीडीपीओ नरेश साहू, सुशील उरांव, पवन उरांव, सुषमा आदि माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें