घाघरा (गुमला) : घाघरा के पुटो रोड निवासी भोला गोसाई की हत्या कर दी गयी. 40 दिन पहले ही उसका अपहरण हुआ था. सोमवार को एक अनजान महिला की निशानदेही पर नाथपुर डैम से उसका शव मिला.
अपराधियों ने हत्या कर शव को डैम किनारे गाड़ दिया था. महिला के अनुसार दो लोगों की हत्या कर शव को गाड़ा गया है. भोला की हत्या किसने व क्यों की, इसका पता नहीं चला है. भोला घाघरा के प्लस टू उवि में इंटर का छात्र था. 28 नवंबर 2015 को भोला गोसाई साथियों के साथ पुटो रोड के समीप मंदिर के पास बैठा था. तभी कुछ अपराधी बोलेरो से पहुंचे और उसे उठा कर ले गये थे. इस संबंध में थाने में केस दर्ज कराने के बाद परिजनों ने धरना-प्रदर्शन भी किया था. पर पुलिस काे भोला का सुराग नहीं मिला.
अनजान महिला ने दी जानकारी : भोला की मां अंतु देवी गुरुवार को बाजार गयी थी. वहां राे रही थी. तभी एक अनजान महिला उसके पास आयी. बताया कि नाथपुर डैम में किसी दो युवकों की हत्या कर शव को गाड़ दिया गया है. उसका कपड़ा वही सेमर पेड़ में टंगा हुआ है. उसने यह भी कहा : मेरा नाम किसी को मत बताइयेगा. नहीं तो हत्यारे मुझे भी मार देंगे. अंतु देवी ने रविवार को थाना जाकर पुलिस काे पूरी जानकारी दी.
सोमवार को पुलिस टीम ग्रामीणाें के साथ नाथपुर डैम पहुंची और शव को खोज कर निकाला. शव बुरी तरह सड़ गया था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपहरण के बाद ही भोला की हत्या कर दी गयी थी.
121 घरों के बिजली उपकरण जले
जमशेदपुर. सोमवार की सुबह आये भूकंप के कारण बिरसानगर जोन नंबर पांच व छह के 121 घरों के बिजली मीटर, पंखा, बल्ब, टीवी, फ्रीज व तार जल गये. इससे लोगों को लाखों का नुकसान हुआ.
जानकारी के अनुसार भूकंप से बिरसानगर जोन नंबर 5 हरिमंदिर के समीप बिजली पोल का स्टे तार टूट गया. इससे पोल में लगा 11 हजार वोल्ट का तार नीचे झूल गया और एलटी लाइन (220 वोल्ट सर्विस लाइन) के संपर्क में आ गया. इसके बाद तेज चिंगारी के साथ विस्फोट हुआ. सर्विस लाइन से जुड़े 121 उपभोक्ताओं के लाखों के बिजली उपकरण जल गये.