Advertisement
पार्क की व्यवस्था से लोग नाराज
पहले से जो संसाधन थे. वह भी कबाड़ी हो रहा है गुमला : शहर के एक मात्र मनोरंजन स्थल बिरसा मुंडा एग्रो पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. जशपुर रोड स्थित पार्क में विशेष अवसरों पर बच्चों की भीड़ उमड़ती है. लेकिन पार्क की व्यवस्था से लोग नाराज हैं. पार्क प्रबंधन सिर्फ वसूली […]
पहले से जो संसाधन थे. वह भी कबाड़ी हो रहा है
गुमला : शहर के एक मात्र मनोरंजन स्थल बिरसा मुंडा एग्रो पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. जशपुर रोड स्थित पार्क में विशेष अवसरों पर बच्चों की भीड़ उमड़ती है. लेकिन पार्क की व्यवस्था से लोग नाराज हैं. पार्क प्रबंधन सिर्फ वसूली पर लगा है. व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है. टिकट का दर भी प्रति व्यक्ति 15 रुपये कर दिया गया है. पार्क की जो व्यवस्था है, उससे आम पब्लिक के साथ गुमला के नये डीसी श्रवण साय भी नाराज हैं.
यहां बता दें पार्क में पहली जनवरी, 16 जनवरी, जिला स्थापना दिवस, 15 अगस्त, 15 नवंबर, ईद, दशहरा, वेलेनटाइन डे सहित विभिन्न प्रकार के पर्व त्योहार में लोगों की भीड़ उमड़ती है. पार्क प्रबंधन समिति को सालाना लाखों रुपये आया होता है. लेकिन पार्क के देखरेख व व्यवस्था उपलब्ध कराने में कमेटी पीछे हैं.
यहां पार्क प्रवेश के डुप्लीकेट टिकट के नाम पर अवैध कमाई का जरिया बना गया है. आसपास के शराबियों का भी अड्डा शाम को देखने को मिलता है. डीसी ने डीपीओ सह पार्क समिति के सचिव अरुण कुमार सिंह को अपने कार्यालय में बुला कर पार्क की कमियों को ठीक करने का निर्देश दिये हैं. डीसी ने कहा है कि वे खुद पार्क की कमियों को दूर करने पर नजर रखेंगे.
घिसड़ी पर कांटेदार झाड़ी
पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए घिसड़ी बना है. लेकिन वह कई जगह टूट गया है. इससे पार्क समिति ने उसपर कांटेदार झाड़ी लगा दिया है. एक साल से यह टूटा हुआ है. लेकिन पार्क समिति इसकी मरम्मत नहीं करा रहा है. यहां तक कि टॉय ट्रेन भी खराब हो जाता है. वोटिंग प्वाइंट भी टूट कर ढह रहा है. कई नाव बेकार पड़ा हुआ है. पार्क पहुंचनेवाले बच्चे इससे मायूस हो रहे हैं.
कैफेटेरिया बंद, लोग परेशान
पार्क के अंदर कैफेटेरिया बंद हो गया है. इसे विवाद के कारण बंद कर दिया गया है. अब नये सिरे से अभी तक टेंडर नहीं हुआ है. पार्क के अंदर खाने-पीने की अभी कोई व्यवस्था नहीं है. डीसी ने कहा कि एक सप्ताह में इसका टेंडर करा कर पार्क शुरू करेंगे.
डुप्लीकेट टिकट से कमाई
पार्क में डुप्लीकेट टिकट से प्रबंधन समिति अवैध कमाई कर रहा है. इसमें कुछ लोगों की मिलीभगत से यह सब हो रहा है. डीसी को जब इसकी जानकारी दी गयी तो उन्होंने डीपीओ से इस संबंध में जानकारी ली. इसपर डीपीओ ने कहा कि जब मैं गुमला में योगदान दिया, उस समय डुप्लीकेट टिकट चल रहा था. पर बंद करा दिये हैं.
बाहर से पार्क को दो साल से कोई फंड नहीं मिला है. टिकट बिक्री से ही पार्क चल रहा है. इस कारण समस्या उत्पन्न हो रही है. फिर भी जो समस्या है. उसे दूर करने का प्रयास करेंगे.
अरुण सिंह
डीपीओ सह सचिव, पार्क.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement