Advertisement
एनएच-23 जाम, डीसी कार्यालय को घेरा
बकाया मानदेय भुगतान व स्कूल से निकाले गये रसोइयाें को पुन: बहाल करने की मांग गुमला : जिले के विभिन्न स्कूल की रसोइया व संयोजिका सोमवार को बकाया मानदेय भुगतान, नियमित मानदेय व स्कूल से निकाली गयी रसोइयाें को पुन: बहाल करने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आये. शहर के पटेल चौक के […]
बकाया मानदेय भुगतान व स्कूल से निकाले गये रसोइयाें को पुन: बहाल करने की मांग
गुमला : जिले के विभिन्न स्कूल की रसोइया व संयोजिका सोमवार को बकाया मानदेय भुगतान, नियमित मानदेय व स्कूल से निकाली गयी रसोइयाें को पुन: बहाल करने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आये. शहर के पटेल चौक के समीप एनएच-23 को जाम कर दिया. इससे रांची व छत्तीसगढ़ राज्य का मार्ग जाम हो गया.
सुबह साढ़े सात से दस बजे तक सड़क जाम रहा. सीओ सुनील चंद्र व थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा के समझाने के बाद जाम हटाया गया. इसके बाद सभी रसोइया व संयोजिका जुलूस की शक्ल में समाहरणालय पहुंचे और डीसी कार्यालय का घेराव की. प्रवेश द्वार के समीप सभी बैठ गयी. इससे आने-जाने का रास्ता बंद हो गया. दिन के दस बजे से 12 बजे तक डीसी कार्यालय घेर कर बैठी रहीं.
जब डीसी पहुंचे तो दूसरे रास्ते से होकर कार्यालय गये. इसके बाद रसोइया व संयोजिका संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी श्रवण साय से मुलाकात किया. समस्या सुनने के बाद डीसी ने अपने स्तर से कुछ समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया.
डीसी के आश्वासन से खुश रसोइया व संयोजिका संघ के पदाधिकारियों ने डीसी को फूल माला पहना कर स्वागत किया. संघ की अध्यक्ष देवकी देवी व सचिव शांति माग्रेट बाड़ा के नेतृत्व में सड़क जाम व डीसी कार्यालय का घेराव किया गया. दोनों ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो मजबूरन दोबारा आंदोलन के लिए बाध्य होना होगा. प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने कहा कि हम ईमानदारी से काम करते हैं. इसलिए ईमानदारी से हमारा हक भी मिलना चाहिए.
शादी व स्कूल की बसें जाम में फंसी
रसोइया व संयोजिका संघ के बैनरतले सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतरी. सुबह का समय था. उस समय स्कूल जा रही कई बसें जाम में फंस गयी. छत्तीसगढ़ राज्य जा रही कई शादी की बस भी फंसी. अंत में दूसरे रूट से होकर बसें गयी. थाने से कई पुलिस अधिकारी आये. पर सभी अपने स्थान पर जमे रहे. जब थानेदार व सीओ आये, तब रसोइया व संयोजिकाएं हटीं.
रसोइयाें का समर्थन किया
भाकपा माले जिला सचिव विजय सिंह ने सहायिका रसोइया संघ का वाजिब मांगों को लेकर किये गये चक्का जाम को माले पूर्ण समर्थन करती है. साथ ही पार्टी सरकार से मांग करती है कि सहायिका व रसोइया कर्मी का मानदेय सहित प्रस्तावित मांगों को अविलंब पूरा करने के लिए ठोस कदम उठायें, अन्यथा माले सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी.
15 दिन में समस्या दूर करेंगे : डीसी
डीसी श्रवण साय ने कहा कि जो भी काम होगा, नियम से होगा. गुमला में डीसी के रूप में आज मेरे काम का पहला दिन है. डीइओ व डीएसइ नहीं है. उनके आने पर जानकारी लेकर समस्या का समाधान किया जायेगा. शिक्षा विभाग का क्या गाइड लाइन है, उसे देखना होगा. मेरे स्तर से जो संभव होगा, उन समस्याओं को दूर किया जायेगा. 15 दिन के अंदर समस्या दूर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement