Advertisement
नौकरी में ट्रांसफर व पोस्टिंग एक प्रक्रिया है : डीसी
गुमला : गुमला समाहरणालय परिवार व झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गुमला के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन कर गुमला डीसी दिनेशचंद्र मिश्र को विदाई दी गयी. श्री मिश्र ने कहा कि नौकरी में ट्रांसफर एवं पोस्टिंग एक प्रक्रिया है. सभी सरकारी पदाधिकारियों को इस प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है. […]
गुमला : गुमला समाहरणालय परिवार व झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गुमला के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन कर गुमला डीसी दिनेशचंद्र मिश्र को विदाई दी गयी.
श्री मिश्र ने कहा कि नौकरी में ट्रांसफर एवं पोस्टिंग एक प्रक्रिया है. सभी सरकारी पदाधिकारियों को इस प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है. गुमला जिला में काम करने का अनुभव बेहद अच्छा रहा.
विकास कार्यो में यहां के पदाधिकारियों व कर्मियों ने काफी सहयोग किया. उम्मीद करता हूं कि यहां से मेरे जाने के बाद भी बेहतर ढंग से मिलजुल कर सभी कर्मी काम करते हुए जिले का विकास करेंगे. डीपीओ अरुण कुमार सिंह व सीओ सुनील चंद्र ने कहा कि यह इस जिले का दुर्भाग्य ही है कि बेहतर काम करनेवाले अधिकारियों का स्थानांतरण जल्द ही कहीं और हो जाता है. लेकिन काम के लिए समय कम अथवा ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है. डीसी किसी भी कार्य को पूर्ण करने के पूर्व लक्ष्य निर्धारित करवाते थे.
जिससे काम समय पर होता था. जिला में उन्होंने बहुत सारे अच्छे कार्य किये. यहां के अधिकारी व जिलेवासी उन्हें हमेशा याद रखेंगे. वहीं कर्मियों की ओर से महासंघ के अध्यक्ष मिथलेश कुमार, कृष्ण नंदन मरियम तिर्की, संजय कुमार, पंकज कुमार आदि लोगों ने भी संबोधित किया और श्री मिश्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
इस दौरान कई कर्मी अपना वक्तव्य देते हुए भावुक हो उठे. मौके पर डीडीसी चंद्रकिशोर उरांव, डीआरडीए डायरेक्टर रंजना बम्र्मन, नैप डायरेक्टर नयनतारा केरकेट्टा, डीटीओ मुस्तकीम अंसारी, कार्यपालक दंडाधिकारी रवि शंकर, बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, परियोजना निदेशक परमेश्वर अग्रवाल, रजनी कांत, नवल पांडेय, धनवीर लकड़ा, सहित समाहरणालय व विकास भवन के सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement