Advertisement
पहला दिन : रात आठ बजे मतगणना बंद
आज फिर सुबह आठ बजे से शुरू होगी िगनती गुमला. शाम ढलने के साथ ही शीतलहरी शुरू हो गयी. प्रत्याशी व समर्थक ठंड में मतगणना केंद्र में ठिठुरते देखे गये. मतगणना केंद्र परिसर में कई स्थान पर प्रत्याशी खुद अलाव जला कर तपाने लगे. सभी को रिजल्ट जानने की बेताबी थी. इसलिए आग तापते समय […]
आज फिर सुबह आठ बजे से शुरू होगी िगनती
गुमला. शाम ढलने के साथ ही शीतलहरी शुरू हो गयी. प्रत्याशी व समर्थक ठंड में मतगणना केंद्र में ठिठुरते देखे गये. मतगणना केंद्र परिसर में कई स्थान पर प्रत्याशी खुद अलाव जला कर तपाने लगे. सभी को रिजल्ट जानने की बेताबी थी. इसलिए आग तापते समय हार-जीत की भी चर्चा हुई. रात आठ बजे मतगणना बंद कर दी गयी. कुछ केंद्रों में सवा आठ बजे तक वोटों की गिनती हुई.
रात को इसलिए गिनती बंद की गयी कि कहीं गिनती के दौरान परचा गुम न हो जाये. इस प्रकार पहले दिन की मतगणना शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में संपन्न हुई. दूसरे दिन की मतगणना 20 दिसंबर को पुन: सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जो रात आठ बजे तक चलेगी. इधर पहले दिन के मतगणना में अभिकर्ताओं को केंद्र के परिसर में जाने नहीं दिया गया. इससे अभिकर्ता खासे आक्रोशित थे. रूक-रूक कर प्रवेश द्वार के समीप हंगामा होता रहा. अभिकर्ताओं ने कहा कि प्रवेश के लिए गेट पास बना हुआ है.
इसके बाद भी अंदर जाने से रोका गया. अभिकर्ताओं ने कहा है कि जिनका पास बना हुआ है. उन्हें अंदर जाने दिया जायेगा.
घर से लेकर आये थे खाना : दूर-दराज पाट क्षेत्र के कई प्रत्याशी मतगणना में रात होने की संभावना को देखते हुए घर से पूरी तैयारी करके आये थे. गरम कपड़े व कंबल आदि लेकर पहुंचे थे. प्रत्याशी जहां आश्रय मिला, वे वहीं शीत से बचने के लिए डेरा डाल लिये. कई लोग तो घर से खाना लेकर आये थे.
विजेता व उपविजेता के नाम
– रायडीह का केमटे पंचायत, पद मुखिया : विजेता अनीता देवी को 532 व उपविजेता वीणा देवी को 522 वोट मिला.
– रायडीह का केमटे पंचायत, पद पंसस : विजेता निर्मला देवी को 1252 व उपविजेता शांति देवी को 825 वोट मिला.
– डुमरी का उदनी पंचायत, पद मुखिया : विजेमा विमला तिग्गा को 833 व शांति तिग्गा को 429 वोट मिला.
– डुमरी का उदनी पंचायत, पद पंसस : विजेता डेविड उरांव को 1068 व उपविजेता बलीराम को 413 वोट मिला.
– रायडीह का कांसीर पंचायत, पद मुखिया : विजेता विनीका देवी को 843 व उपविजेता विजया किंडो को 738 वोट मिला.
– रायडीह का कांसीर पंचायत, पद पंसस : विजेता रामदेव बड़ाइक को 1209 व उपविजेता नीलम को 568 वोट मिला.
– चैनपुर का जनावल पंचायत, पद मुखिया : विजेता गाब्रियल कुजूर को 380 व उपविजेता प्रदीप टोप्पो को 269 वोट.
– डुमरी का अकाशी पंचायत, पद मुखिया : विजेता केलोस्टीका को 590 वोट व उपविजेता ग्रेस मिंज को 276 वोट.
– डुमरी का अकाशी पंचायत, पद पंसस : विजेता अजीत तिर्की को 884 व उपविजेता अलबिस कुजूर को 668 वोट.
– रायडीह का ऊपर खटंगा पंचायत, पद मुखिया : विजेता मुकेश खेरवार को 503 व उपविजेता रफैल तिर्की को 488 वोट.
– रायडीह का ऊपर खटंगा पंचायत, पद पंसस : विजेता सिंधु देवी को 729 व उपविजेता बेनेदिक्ता एक्का को 662 वोट .
– रायडीह का परसा पंचायत, पद मुखिया : विजेता अज्ञानी मिंज को 855 व उपविजेता अनीता मिंज को 620 वोट मिला.
– रायडीह का परसा पंचायत, पद पंसस : विजेता इस्माइल कुजूर को 879 व उपविजेता सुरेंद्र उरांव को 822 वोट मिला.
– चैनपुर का छिछवानी पंचायत, पद मुखिया : विजेता जसिंता किंडो को 807 व उपविजेता बसंती देवी को 602 वोट.
– रायडीह का सिकोई पंचायत : पद मुखिया : विजेता मनोज एक्का को 996 व उपविजेतरा सकल लोहरा को 562 वोट.
– रायडीह का सिकोई पंचायत, पद पंसस : विजेता निर्मला मिंज को 1252 व उपविजेता तेरेसा खेस को 623 वोट मिला.
– डुमरी का जैरागी पंचायत, पद मुखिया : विजेता रेखा मिंज को 669 व उपविजेता पीटर लकड़ा को 541 वोट मिला.
– डुमरी का जैरागी पंचायत, पद पंसस : विजेता प्रेमिका मिंज को 1121 व उपविजेता सीतामुनी को 973 वोट मिला.
– सिसई प्रखंड का लकैया पंचायत, पद मुखिया : विजेता सुगिया देवी को 935 वोट व उपविजेता अनीता देवी है.
– सिसई का उत्तरी लकैया पंचायत, पद पंसस : विजेता बैबुल अंसारी को 389 व उपविजेता बसंत यादव है.
– सिसई का दक्षिणी पंचायत, पद पंसस : विजेता हीरामती देवी को 752 वोट व उपविजेता संजीदा खातून है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement