Advertisement
दंपती समेत तीन की हत्या
गुमला : गुमला में दो मामलों में तीन लोगों की हत्या कर दी गयी. पहली घटना गुमला शहर से सटे सोसो महली टोली में घटी. यहां गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर रिक्शा चालक अंतु महली (60) व उसकी पत्नी तेतरी महलिन (50) की टांगी से काट कर हत्या कर […]
गुमला : गुमला में दो मामलों में तीन लोगों की हत्या कर दी गयी. पहली घटना गुमला शहर से सटे सोसो महली टोली में घटी. यहां गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर रिक्शा चालक अंतु महली (60) व उसकी पत्नी तेतरी महलिन (50) की टांगी से काट कर हत्या कर दी.
हत्यारे घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे थे और सोते हुए दंपती को बिस्तर में टांगी से काट दिया. बगल में अंतु का बेटा जग्गू महली (10), रीना कुमारी (8) व अनुज महली (5) भी सोये हुए थे. लेकिन जब अपराधी घर में घुसे तो तीनों बच्चे कोने में दुबक गये. अंधेरा होने के कारण बच्चों को अपराधी देख नहीं सके.
इस कारण बच्चों की जान बच गयी. हत्या के कारण की स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि डायन बिसाही के आरोप में दंपती की हत्या की गयी है. मृतक का बेटा जग्गू महली ने बताया कि घर के बाहर छप्पर व दरवाजा तोड़ने की आवाज सुन कर जैसे ही उसके माता-पिता बिस्तर से उठने लगे.
अपराधी घर में घुस गये. बल्ब जल रहा था. जिसे टांगी से मार कर फोड़ दिया. इसके बाद अंतु व तेतरी की हत्या कर दी. मां-पिता की मौत के बाद बच्चे रात में घर से निकले व दूसरे कमरे में जाकर सो गये. सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी.
मृतक अंतु ने दो शादी की है. पहली पत्नी का बेटा सुकरा महली ने कहा कि उसे सुबह को मां-पिता की हत्या की सूचना मिली.
साथ बैठ शराब पी, झगड़ा हुआ तो कर दी दिया : दूसरी घटना बसिया थाना के गंगड़ा गांव की है. गांव के नीकु मुंडा (37) को उसके ही दोस्त रायमन मुंडा ने पीट-पीट कर मार डाला. इसके बाद शव को स्कूल के समीप स्थित कुएं में फेंक दिया. घटना बुधवार की शाम की है.
लेकिन पुलिस को शव शुक्रवार की सुबह को मिली. पुलिस ने आरोपी रायमन मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. रायमन ने बताया कि बुधवार को दोनों साथ में शराब पीये थे. झगड़ा हुआ तो उसने निकु के साथ मारपीट की, जिससे वह मर गया. इसके बाद शव को छिपाने के लिए कुंए में डाल दिया.
गुमला में दंपती की हत्या हुई है. शव बरामद कर लिया गया है. हत्या क्यों व किसने की है. इसका पता नहीं चला है. पुलिस अनुसंधान कर रही है.
भीमसेन टुटी, एसपी, गुमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement