घाघरा : मनरेगा भवन घाघरा में गुरुवार को बीडीओ एसएन डुंगडुंग ने मनरेगा के लिए प्रतिनियुक्त किये गये कनीय अभियंताओं के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने नये प्रतिनियुक्त कनीय अभियंताओं को कार्यभार सौंपा. बीडीओ ने बताया कि राहुल कुमार सरांगो, कुगांव, नवडीहा, देवाकी,
सतेंद्र उरांव दिरगांव, रूकी, सेहल, विमरला, आदर, राहुल कुमार, सुग्रीव चपका, बेलागड़ा, शिवराजपुर, चुंदरी, कुहीपाठ तथा अविनाश कुमार डुको, अरंगी, बदरी व घाघरा पंचायत के मनरेगा कार्यों की मापी पुस्तिका बनायेंगे. वहीं पुराने कनीय अभियंताओं को बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी नये अभियंताओं को मनरेगा के पुराने व नये कार्यो की मापी पुस्तिका सौंप दें. मौके पर बीपीओ कांति कुमारी, एइ दिवाकर केशरी, जितेंद्र मिश्र, जितेंद्र पांडेय, विनोद सिंह, चंपा भगत, महादेव उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे.