27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत चोरी : छह लोगों पर केस दर्ज, 67 हजार का जुर्माना

गुमला : विद्युत विभाग गुमला के कनीय अभियंता विरेंद्र उरांव के नेतृत्व में टीम का गठन कर मंगलवार को शहरी क्षेत्र के पालकोट रोड व करौंदी गांव में विद्युत चोरी छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान में छह लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया. साथ ही 67 200 रुपये का जुर्माना लगाया है. कनीय विद्युत […]

गुमला : विद्युत विभाग गुमला के कनीय अभियंता विरेंद्र उरांव के नेतृत्व में टीम का गठन कर मंगलवार को शहरी क्षेत्र के पालकोट रोड व करौंदी गांव में विद्युत चोरी छापामारी अभियान चलाया गया.
अभियान में छह लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया. साथ ही 67 200 रुपये का जुर्माना लगाया है. कनीय विद्युत अभियंता विरेंद्र उरांव ने छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही उनके घर से जब्त सामान को थाना के सुपूर्द कर दिया है.
छापामारी टीम ने सर्वप्रथम पालकोट रोड के ज्ञानचंद साहू के आवास, मनोहर साहू के घर में छापामारी की. दोनों ही जगह टीम ने पाया कि दोनों उपभोक्ता मीटर के उपर से मुख्य विद्युत तार को काट कर बाइपास तरीके से विद्युत की चोरी कर रहे हैं.
टीम ने अवैध तरीके से लगे तार को जब्त करते हुए उनके द्वारा एक किलोवाट विद्युत चोरी करने पर 9600 रुपया जुर्माना लगाया है. वहीं डुमरडीह के लक्ष्मण साहू के घर पर भी बाइपास तरीके से बिजली चोरी करते पाया. जिसके खिलाफ 19 हजार 200 सौ रुपये का जुर्माना व करौंदी के ईश्वर साहू, महावीर साहू व मन प्यारा नायक के घर पर छापामारी की.
उपरोक्त लोगों को भी अवैध तरीके से बाइपास विद्युत चोरी करते पकड़ा है. तीनों के उपर 96-9600 रुपये का जुर्माना लगाया है. छापामारी टीम में ग्रामीण कनीय अभियंता राजेंद्र उरांव, समलु महतो, प्रदीप विश्वकर्मा, सत्यनारायण साहू, कुशल किंड़ो, मोख्तार अंसारी व अभय तिवारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें