Advertisement
पुलिस व ग्रामीणों के बीच हाथापाई
बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर थाना क्षेत्र के रेहेटोली गांव में सड़क जाम हटाने के दौरान पुलिस जवान व ग्रामीणों के बीच हाथापाई हुई. ग्रामीणों ने पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की की. इसके बाद पुलिस जवानों ने भी कुछ युवकों को पकड़ कर पीट दिया. किसी प्रकार मामले को शांत करा कर सड़क जाम हटाया गया. जानकारी […]
बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर थाना क्षेत्र के रेहेटोली गांव में सड़क जाम हटाने के दौरान पुलिस जवान व ग्रामीणों के बीच हाथापाई हुई. ग्रामीणों ने पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की की. इसके बाद पुलिस जवानों ने भी कुछ युवकों को पकड़ कर पीट दिया. किसी प्रकार मामले को शांत करा कर सड़क जाम हटाया गया.
जानकारी के अनुसार गांव के अशोक साहू के खलिहान में रखे पुआल में आग लग गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली तार टूटने से पुआल जला है.
मुआवजा की मांग को लेकर 4.30 बजे सड़क जाम की गयी. आधे घंटे तक जाम था. तभी इसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस जैसे ही पहुंची तो ग्रामीण पुलिस जवानों से उलझ गये. उस समय दर्जनों गाड़ी जमा में फंसी हुई थी. जाम हटा तो वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.
लड़का व लड़की बरामद, थाने में ड्रामा
गुमला, गुमला सदर थाना में बुधवार को प्रेमी जोड़ा ने जम कर ड्रामा किया. लड़की ने कहा कि वह नौ महीने तक लड़के के साथ रही. इसलिए वह अपने प्रेमी से ही शादी करेगी. लड़का भी लड़की से शादी करने को तैयार है.
लेकिन लड़की के परिजन नहीं चाहते कि उसकी बेटी की शादी उस लड़के से हो. इसको लेकर खूब ड्रामेबाजी हुई. अभी दोनों को थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.
जानकारी के अनुसार रांची में एनजीओ चलानेवाली एक महिला की नाबालिग को डेवीडीह गांव के राजू लोहरा मार्च माह में लेकर भाग गया था. इसके बाद लड़की के परिजनों ने थाने में केस किया. पुलिस मामले की जांच करते हुए लड़का व लड़की का पता कर राउरकेला से बरामद कर बुधवार को गुमला लायी. लड़की के बरामद होने की सूचना पर उसके परिजन पहुंचे.
लड़की के नाबालिग होने की सूचना पर सीडब्ल्यूसी के सदस्य अलख नारायण सिंह थाना पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की. श्री सिंह ने कहा कि थाना में मामला दर्ज है. लड़की नाबालिग है. इसलिए लड़का को जेल जाना तय है. वहीं लड़की को अभी सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में लेकर देवघर भेजा जायेगा. जहां उसका काउंसेलिंग होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement