22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम, दया व करुणा को अपनायें : बिशप

गुमला : गुमला धर्मप्रांत वर्ष 2016 में दया व करुणा का वर्ष होगा. इस दौरान साल भर कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे. आठ दिसंबर-2015 से वर्ष 2016 के ख्रीस्त राजा पर्व तक दया व करुणा का वर्ष होगा. इसका विधिवत उदघाटन गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल लकड़ा ने रविवार को महागिरजाघर में फीता काट कर की. […]

गुमला : गुमला धर्मप्रांत वर्ष 2016 में दया व करुणा का वर्ष होगा. इस दौरान साल भर कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे. आठ दिसंबर-2015 से वर्ष 2016 के ख्रीस्त राजा पर्व तक दया व करुणा का वर्ष होगा.
इसका विधिवत उदघाटन गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल लकड़ा ने रविवार को महागिरजाघर में फीता काट कर की. महागिरजाघर के द्वार में पवित्र जल का छिड़काव किया गया. इसके बाद बिशप ने दरवाजा खोल कर दया व करुणा वर्ष की घोषणा की. इस अवसर पर पवित्र धार्मिक अनुष्ठान हुआ. अपने संदेश में बिशप ने कहा : रोम से संत पापा ने दया व करुणा वर्ष की घोषणा किये हैं.
गुमला धर्मप्रांत के लिए आठ दिसंबर से 2016 के ख्रीस्त राजा पर्व तक दया व करुणा का वर्ष की घोषणा किया गया है. महागिरजाघर का दरवाजा खोल कर इसकी शुरूआत कर दी गयी है.
यह दरवाजा हमें बताता है कि ईश्वर का द्वार हम सबों के लिए खुला रहता है. दया व करुणा का वर्ष इसलिए घोषित किया गया है. ताकि हम ईश्वर के करुणा व दया को अनुभव कर सकें. हम सभी परिवार के साथ रहें. ईश्वर के बताये जीवन को जीयें. प्रभु की दया व करुणा को हम स्वीकार करें. प्रेम, दया व करुणा को अपनायें. दूसरे के अपराध को क्षमा करें. वर्ष 2016 को हम अच्छी तरह जीयें. बिशप ने कहा : हमारा जीवन अनमोल है.
हम किसी को दुख न दें. प्रयास करें, सभी खुशहाल रहें. खास कर अपने परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. मौके पर विकर जनरल फादर सीप्रियन कुल्लू, पल्ली पुरोहित फादर सामुवेल कुजूर, सहायक पल्ली पुरोहित फादर एरिक इंदवार, भिखमपुर पल्ली से फादर माइकल, फादर संदीप, मांझाटोली से फादर इग्नासियुस मिंज, फादर जॉन अलबर्ट बाड़ा, फादर फबियानुस बेक, फादर रोशन केरकेट्टा, फादर रामू भिसेंट मिंज, फादर नीलम सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें