Advertisement
बिचौलियागीरी खत्म होने पर ही गुड गवर्नेंस
कार्यक्रम . गुमला में बजट पूर्व संगोष्ठी में बोले सीएम गुमला : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में बिचौलियागीरी खत्म होने पर ही गुड गवर्नेंस आयेगा. जनता को कहीं दिक्कत है, अधिकारी- कर्मचारी गलत कर रहे हैं, ताे साक्ष्य के साथ हमें बतायें. 24 घंटे में कार्रवाई करेंगे. राज्य को आर्थिक रूप से […]
कार्यक्रम . गुमला में बजट पूर्व संगोष्ठी में बोले सीएम
गुमला : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में बिचौलियागीरी खत्म होने पर ही गुड गवर्नेंस आयेगा. जनता को कहीं दिक्कत है, अधिकारी- कर्मचारी गलत कर रहे हैं, ताे साक्ष्य के साथ हमें बतायें. 24 घंटे में कार्रवाई करेंगे. राज्य को आर्थिक रूप से संपन्न बनाना है. सबको मिल कर राज्य की तरक्की के बारे में सोचना होगा. उन्होंने वर्ष 2016-2017 के बजट के लिए चेंबर, छात्र, एनजीओ व किसानों के सुझावाें की प्रशंसा की. सीएम शुक्रवार को यहां नगर भवन में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय बजट पूर्व संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. इसमें 24 विभागों के प्रधान सचिव व पांच जिलाें के अधिकारी माैजूद थे.
डीसी फील्ड में जाकर काम करें
सीएम ने कहा : किसानों के सुझावाें पर सभी जिले के डीसी अमल करें. डीसी फील्ड में जाकर काम करें. चेकडैम बनाने के लिएो किसानों को पैसे दिये जायेंगे. प्रशिक्षित महिला समूह को एक लाख रुपये मिलेगा. पढ़े-लिखे युवकों के समूह को भी राेजगार के लिए सरकार मदद करेगी.
पहले शर्म से सिर झुकता था
सीएम ने कहा : राज्य में पिछले 14 वर्षों में राजनीतिक अस्थिरता रही है. आरोप लगता रहा है कि सरकार बजट का पैसा खर्च नहीं कर पाती. इसके चलते हमारा सिर शर्म से झुक जाता था. लेकिन अब बदलाव आ रहा है. वर्ष 2016-17 का बजट गरीब जनता व किसानों का होगा. कार्यक्रम के दौरान घाघरा प्रखंड के किसानों ने ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की. इस पर सीएम ने गुमला डीसी को बुला कर निर्देश दिया. चुनाव के बाद सभी को पैसा देने की बात कही गयी.
बाइपास पर काम जल्द शुरू होगा : सुदर्शन
संगोष्ठी के बाद पत्रकारों से केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि नया बजट जनता को ध्यान में रख कर बनाया जायेगा. सरकार इसी मकसद से खुद जनता के बीच पहुंच कर सुझाव मांग रही है. गुमला को रेलवे लाइन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. बहुत जल्द बाइपास सड़क पर काम शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement