दूसरे कामों से शिक्षकों को दूर रखें : भारतीगुमला. गुमला जिले के शिक्षाविद् अमिताभ भारती ने कहा कि जिले में उच्चतर शिक्षा पर विशेश ध्यान देते हुए सरकार से बजट का निर्माण करना चाहिए. छात्रोें एव शिक्षकों की संख्या में असमानता को दूर किया जाना चाहिए. इसके साथ ही साथ शिक्षकों को पठन पाठन के अलावा अन्य शिक्षकेत्तर कार्य में नहीं लगाया जाना चाहिए.रामरेखा धाम का विकास हो : देवराजसिमडेगा के अर्थशास्त्री प्रो देवराज ने कहा कि कॉलेजों में सालों भर परीक्षा आयोजित होती है. इसके लिए कॉलेज के शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी लगा दी जाती है. जिससे कि योग्यता के अनुरूप मानव श्रम का हनन होता है. साथ ही एक बड़े हॉल का निर्माण करना चाहिए. जहां एक साथ परीक्षाएं आयोजित किया जा सकें. बताया कि सिमडेगा में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. रामरेखा धाम जहां भगवान राम त्रेता युग में वनवास के क्रम में रूके थे. इसको राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की जरूरत है.लोहरदगा में कोल्ड स्टोरेज खुले: लोहरदगा जिले के किसानों ने बताया कि जिलें में सब्जी का उत्पादन बहुयात मात्रा में होती है. जरूरत है यहां खाद्य संवर्धन केंद्र बनाने व कोल्ड स्टोरेज की भी स्थापना की जानी चाहिए. नदियां तक बिजली पहुंचायी जानी चाहिए. जिससे की प्रत्येक खेत तक पानी की समुचित व्यवस्था हो सकें. मौके पर गौरीशंकर मिंज, उपायुक्त खूंटी डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे, उपायुक्त रांची मनोज कुमार, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
दूसरे कामों से शक्षिकों को दूर रखें : भारती
दूसरे कामों से शिक्षकों को दूर रखें : भारतीगुमला. गुमला जिले के शिक्षाविद् अमिताभ भारती ने कहा कि जिले में उच्चतर शिक्षा पर विशेश ध्यान देते हुए सरकार से बजट का निर्माण करना चाहिए. छात्रोें एव शिक्षकों की संख्या में असमानता को दूर किया जाना चाहिए. इसके साथ ही साथ शिक्षकों को पठन पाठन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement