23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड- वादा करता हूं, आपके सपनों का राज्य बनेगा: सीएम

लीड- वादा करता हूं, आपके सपनों का राज्य बनेगा: सीएमफलैग- नगर भवन में हुआ दक्षिणी प्रमंडल स्तरीय बजट पूर्व गोष्ठी, 14 विभाग के प्रधान सचिव हुए शामिल11 गुम 7 में मंच पर मौजूद सीएम, मंत्री, विधायक व अन्य.11 गुम 8 में संगोष्ठी में सचिव, अधिकारी व लोग.11 गुम 9 में एरोड्राम की जांच करती पुलिस.11 […]

लीड- वादा करता हूं, आपके सपनों का राज्य बनेगा: सीएमफलैग- नगर भवन में हुआ दक्षिणी प्रमंडल स्तरीय बजट पूर्व गोष्ठी, 14 विभाग के प्रधान सचिव हुए शामिल11 गुम 7 में मंच पर मौजूद सीएम, मंत्री, विधायक व अन्य.11 गुम 8 में संगोष्ठी में सचिव, अधिकारी व लोग.11 गुम 9 में एरोड्राम की जांच करती पुलिस.11 गुम 11 में तैयारी का जायाजा लेते डीसी व एसपी.11 गुम 12 में सीएम का स्वागत करते लोग.11 गुम 13 में गार्ड ऑफ ऑनर देते सीएम.दुर्जय/जगरनाथ, गुमलादक्षिणी प्रमंडल स्तरीय बजट पूर्व गोष्ठी गुमला के नगर भवन में शुक्रवार को हुआ. इसमें 14 विभाग के प्रधान सचिव शामिल थे. गुमला, रांची, खूंटी व सिमडेगा जिला के अधिकारी पहुंचे. चेंबर, किसान, एनजीओ व छात्रों ने बजट पर अपने सुझाव दिये. सभी जिला से छह-छह प्रतिनिधियों ने सुझाव दिये. खुला सत्र भी हुआ. जिसमें लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित बातों को रखा. सुझाव सुनने के बाद सीएम रघुवर दास ने कहा कि जनता व किसानों को ख्याल में रख कर इसबार बजट बनाया जायेगा. पहले होता था. चुनाव के बाद सरकार बनती थी. इसके बाद सरकार जनता को भूल जाती थी. जनता भी सरकार से मतलब नहीं रखती है. लेकिन अब ऐसा न हो. जनता जवाबदेह बने. हर विषय पर सवाल कर सकते हैं. सीएम रघुवर दास ने कहा: राज्य का विकास गांवों से होगा. लोकतंत्र जनता का है. सरकार की प्राथमिकता कृषि है. कृषि किसी भी राज्य व देश का विकास का अंग है. आधी आबादी यानि महिलाओं के विकास पर सरकार गंभीर है. इसलिए हम आपके बीच आकर बजट बना रहे हैं. हर बच्चे को क्वालिटी की शिक्षा देंगे: सीएम ने कहा कि हर बच्चे को क्वालिटी की शिक्षा देंगे. इसके लिए प्रयास हो रहा है. सभी स्कूल में बिजली जलेगी. बिना शिक्षित हुए झारखंड का विकास संभव नहीं है. डायन बिसाही में लोग मारे जा रहे हैं. इसका मतलब गांव विकास से कोसो दूर है. अंधविश्वास है, इसे हमें दूर करना है. 24 में से 11 जिला में महिला कॉलेज नहीं है. गुमला के अलावा सभी जिलों में महिला कॉलेज की स्वीकृति दे दी है. राज्य में बिल्डिंग बहुत है. लेकिन स्कूलों में संसाधन नहीं है. दस हजार टीचर की बहाली करने जा रहे हैं. अब इस राज्य में हाई शिक्षा मिलेगी. हम नहीं चाहते कि हमारे बच्चे दूसरे राज्य जाकर पढ़े. मेरी सोच है, बच्चे अपने माता-पिता के पास रहकर शिक्षा ग्रहण करें. राज्य बिगड़ा हुआ है, इसे सुधारना है: व्यवस्था व अव्यवस्था पर बोलते हुए सीएम ने कहा ने कहा कि हमारा राज्य बिगड़ा हुआ है. कहीं नियम से काम नहीं होता है. इसमें सुधार की जरूरत है. सचिवों से कहा है कि नियमावली के तहत सभी विभाग में काम हो. तभी समृद्धि राज्य का सपना पूरा हो सकता है. कहा कि मैं वादा करता हूं. आपके सपनों का राज्य बनेगा. बिगड़े घर को सुधारने में थोड़ा समय लगता है. उसी प्रकार बिगड़े राज्य को सुधारने में थोड़ा समय लग रहा है.हम सेवा भाव से काम करें: राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ जनता को नसीहत देते हुए सीएम ने कहा कि समाज व देश की सेवा के लिए सेना बॉर्डर में दुश्मनों से लड़ते हैं. उनकी जान भी जाती है. हम बॉर्डर में जाकर सेवा नहीं कर सकते. लेकिन हम जिस स्थान पर हैं. वहां अच्छा काम कर सकते हैं. हम दूसरों को अच्छा करने के लिए प्रेरित करें. खुद भी सेवा भाव से काम करें. नकारात्मक सोच को निकाले. हर चीज सरकार नहीं कर सकती. मानसिकता को बदलना होगा.कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग: कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, विधायक शिवशंकर उरांव, योजना सह वित्त विभाग के सचिव अमित खरे, स्वास्थ्य विभाग के सचिव के विद्यासागर, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एनएन सिन्हा, जल संसाधन विभाग के सचिव सुखदेव सिंह, ऊर्जा विभाग के सचिव एसकेजी रहाटे, पेयजल व स्वच्छता विभाग के सचिव एपी सिंह, झारखंंड राज्य विद्युत बोर्ड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, अपर वित्त आयुक्त सत्येंद्र सिंह, कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव मस्तराम मीणा, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक, कल्याण विभाग के सचिव राजीव अरुण एक्का, महिला बाल व सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे, गुमला डीसी दिनेशचंद्र मिश्र, सिमडेगा डीसी विजय कुमार सिंह, गुमला डीडीसी चंद्रकिशोर उरांव, डीपीओ अरुण कुमार, एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा, प्रशिक्षु आईएएस कुलदीप चौधरी, एसपी भीमसेन टुटी, डीएसपी बच्चनदेव कुजूर सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें