Advertisement
नशेड़ी चाचा ने तलवार से काटा भतीजी का जबड़ा
गुमला : गुमला के भंडरिया गांव निवासी जउरू उरांव की चार वर्षीय बेटी सुजीता कुमारी को गुरुवार की सुबह उसके चाचा दुर्गा उरांव ने तलवार से काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जबड़ा व गर्दन काट दिया है. बच्ची की स्थिति नाजुक है. गुमला अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे रांची […]
गुमला : गुमला के भंडरिया गांव निवासी जउरू उरांव की चार वर्षीय बेटी सुजीता कुमारी को गुरुवार की सुबह उसके चाचा दुर्गा उरांव ने तलवार से काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जबड़ा व गर्दन काट दिया है. बच्ची की स्थिति नाजुक है. गुमला अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे रांची रेफर कर दिया है.
समाचार लिखे जाने तक बच्ची की सांस चल रही थी. सर्जन डॉ सुनील किस्कु व आरपी खलखो ने बच्ची की स्थिति गंभीर बताया है. डॉ आरपी खलखो ने कहा बच्ची को घातक धारदार हथियार से काटा गया है. जिससे उसका जबड़ा व गर्दन के पीछे का अधिकांश हिस्सा कट गया है.
घटना के संबंध में सुजीता के पिता जउरू ने बताया कि परिवार के सभी लोग सुबह खेत जाकर धान की मिसनी कर रहे थे. बेटी सुजीता भी खेत में थी.जतरू ने उसे तैयार होकर आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल जाने के लिए घर भेजा था. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने बताया कि उसकी बेटी को दुर्गा ने तलवार से काट दिया है. वह छटपटा रही है. इसके बाद वे सभी घर पहुंचे और घायल बच्ची को सदर अस्पताल में भरती कराया. दुर्गा घटना के बाद फरार हो गया है. जउरू ने बताया कि वह दिन-रात नशे में रहता है. वह नशा के कारण विक्षिप्त हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement