लाेहरदगा में परिवर्तन जरूरी : बंधु तिर्की फोटो-एलडीजीए-11 पदयात्रा करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. सदर प्रखंड के मन्हो चौक में आयोजित सभा में सैकड़ों की संख्या में आजसू, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने झाविमो नेता शरफुल अंसारी की अध्यक्षता में झाविमो का दामन थामा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने उनको माला पहना कर स्वागत किया. श्री तिर्की ने कहा कि लोहरदगा की जनता ने मन बना लिया है कि परिवर्तन निश्चित है. कांग्रेस और आजसू के लोगों ने अपने कार्यकाल में जनता के साथ जो धोखा किया है, उसका बदला जनता 14 दिसंबर को देगी. कहा कि यह पहला मौका होगा जब लोग जाति, धर्म, उच्च नीच सब भूल कर विकास के लिए वोट करने का मन बना रहे हैं. जो आज हमारी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये हैं, कहीं न कहीं यह उसका परिणाम है. आजकल कुछ छुटभेैया नेताओं द्वारा दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है कि मैं बाहरी हूं. मुझे यह समझ में नहीं आता कि मेरे जैसे आंदोलनकारी जिसने झारखंडियों के हक के लिए हमेशा सड़क से सदन तक लड़ा. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि ये टुटपुंजिये नेता बाहरी भीतरी का परिभाषा सीखा रहे हैं. सुबोध कांत सहाय का पैतृक आवास पलामू है. वे रांची से चुनाव लड़ते हैं तो क्या वे बाहरी है. मैं इन बातों को नहीं मानता. राजनीति विकास की होनी चाहिए. किस तरह से लोगों के खेतों तक पानी पहुंचाया जाये, हर गरीब का बच्चा कैसे स्कूल तक पहुंचे, गरीबों को घर की व्यवस्था होनी चाहिए, पेयजल, सड़क, बिजली, रोजगार, पलायन आदि मुद्दों पर बात होनी चाहिए. जिसका इंतजार आज भी लोहरदगा की जनता कर रही है. मौके पर जितराम टाना भगत, मजकुर सिद्दकी, जलिल अंसारी, कृष्ण कांत टोप्पो, रुपचंद केवट, जयवंती उराइंन, किशोर महली, अमित लोहरा, बालक साहू आदि मौजूद थे. इधर बंधु तिर्की ने अहले सुबह शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पदयात्रा किया. उन्होंने लोगों से सेवा का एक मौका देने की अपील की. श्री तिर्की के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लोहरदगा में परिवर्तन जरूरी : बंधु तर्किी
लाेहरदगा में परिवर्तन जरूरी : बंधु तिर्की फोटो-एलडीजीए-11 पदयात्रा करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. सदर प्रखंड के मन्हो चौक में आयोजित सभा में सैकड़ों की संख्या में आजसू, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने झाविमो नेता शरफुल अंसारी की अध्यक्षता में झाविमो का दामन थामा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने उनको माला पहना कर स्वागत किया. श्री तिर्की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement