::::: जहां था भय, वहीं जीता लोकतंत्र प्रतिनिधि, चैनपुर/डुमरीचैनपुर व डुमरी प्रखंड घोर नक्सल इलाका है. लेकिन जहां नक्सली भय था, वहीं लोकतंत्र जीता. सभी नक्सल बूथों में अच्छी वोटिंग हुई है. कहीं 55 तो कहीं 60 से 65 प्रतिशत मतदान हुआ. चैनपुर के कुरुमगढ़ व सिविल गांव. जहां नक्सली दिन को भी सोते हैं. घूमते नजर आते हैं. इन दोनों इलाकों में वोटर बेखौफ घर से निकले व वोट डाले. पुलिस हर एक ओर नजर रखे हुए थी. चैनपुर थानेदार श्याम बिहारी मांझी, सीओ सुमंत तिर्की को बूथों पर गश्ती करते देखा गया. वहीं तीन बजे मतदान खत्म होने के बाद सभी कर्मियों को सुरक्षित कलस्टर पर लाया गया है. अधिकारियों के अनुसार सभी को कलस्टर में रातभर रखा जायेगा. छह दिसंबर की सुबह को सभी गुमला वज्रगृह पहुंचेंगे. वहीं मतदानकर्मियों का आरोप है कि कलस्टर में किसी प्रकार की सुविधा नहीं थी. खास कर कुरुमगढ़ कलस्टर में कुछ नहीं था. रातभर कर्मियों को जाग कर सुबह करना पड़ा. ठंड में रातभर ठिठुरते रहे. वहीं पैदल चल कर बूथ पहुंचे. चैनपुर प्रखंड में 61.21 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मतदानकर्मी गिर कर घायलममरला हाई स्कूल के लिपिक आजाद शीलानंद कुजूर टेंपो से गिर कर घायल हो गया. वह मतदानकर्मी है. उसकी ड्यूटी भेलवाताला में पड़ी थी. मतदान कराने के बाद वह चैनपुर प्रखंड के लुथेरान हाई स्कूल स्थित कलस्टर आ रहा था. तभी चलती टेंपो से नीचे गिर गया. जिससे उसे गंभीर चोट लगी है. घायल को किसी प्रकार कलस्टर लाया गया. लेकिन वहां से अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी नहीं थी. जिस कारण घंटों तक घायल तड़पता रहा. इसकी सूचना जब थानेदार श्याम बिहारी मांझी को हुई, तो वे अपनी गाड़ी लेकर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाये. चैनपुर में प्राथमिक उपचार के बाद गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
BREAKING NEWS
::::: जहां था भय, वहीं जीता लोकतंत्र
::::: जहां था भय, वहीं जीता लोकतंत्र प्रतिनिधि, चैनपुर/डुमरीचैनपुर व डुमरी प्रखंड घोर नक्सल इलाका है. लेकिन जहां नक्सली भय था, वहीं लोकतंत्र जीता. सभी नक्सल बूथों में अच्छी वोटिंग हुई है. कहीं 55 तो कहीं 60 से 65 प्रतिशत मतदान हुआ. चैनपुर के कुरुमगढ़ व सिविल गांव. जहां नक्सली दिन को भी सोते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement