:9::: समर्पित होकर जनता की सेवा करूंगी: नीरू फोटो-एलडीजीए- 22 संबोधित करती नीरू शांति भगत. एलडीजीए-20 लोगों के साथ बैठक करते विधायक विकास मुंडा. लोहरदगा. एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने लोहरदगा के निंगनी, कुंबा टोली, नदी नगड़ा तथा किस्को के अरेया गांव का दौरा कर बैठकें की तथा अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि गरीबों की सेवा मैं पहले से ही करती रही हूं. चुनाव जीतने के बाद समर्पित भाव से जनता की सेवा करूंगी. पिछले दो चुनावों से हारती आयी कांग्रेस जनता को भ्रमित करने के लिए विकास की बात कर रही है. कांग्रेस 50 सालों में क्षेत्र का विकास नहीं कर पायी. अब इन्हें क्षेत्र के विकास की चिंता हो रही है. मौके पर जयपाल पन्ना, हरिनाथ साहू, सुनिता देवी, ललिता देवी, आशा देवी आदि मौजूद थे.इधर केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी एवं नजरुल हसन हासमी ने किस्को प्रखंड के निनी, कोचा, अरेया, निररु, चरहू, महुंगांव, तेतरटांड़, नारी, फटेयाटोली सहित अन्य गांवों का दौरा कर एनडीए प्रतयाशी नीरू शांति भगत के पक्ष में वोेट मांगा. हसन अंसारी ने कहा कि सुखदेव भगत को मुसलमानाें का वोट मांगने का अधिकार नहीं है. कांग्रेस के शासन काल में सच्चर कमेटी, रंगनाथ मिश्रा के रिपोर्ट में साफ बताया गया था कि मुसलमानों की स्थिति बिल्कुल दयनीय है. नजरुल हसन हासमी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों को अपना वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल किया है. मुसलमानों की आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति बदतर है. इसका जिम्मेवार कांग्रेस है. मौके पर कवलजीत सिंह, राजू गुप्ता, अंजू देवी, नंदू उरांव, शाहिद अंसारी, मुनिया उरांव, पहनु उरांव, सदाम अंसारी, मुन्ना उरांव, लालू उरांव, जग्रनाथ, धनेश्वर, राजकुमार आदि मोैजूद थे. इधर पेशरार बाजार टांड़ में आजसू पार्टी का चुनावी कार्यालय का उदघाटन विधायक विकास सिंह मुंडा ने किया. मौके पर कहा कि इस क्षेत्र से आजसू बराबर विजयी होती रही है. इस बार भी जनता का प्यार नीरू शांति भगत को मिलेगा. मौके पर अंजू देवी, प्रमेश्वर भगत, संजू भगत, सेवक सिंह, विनोद उरांव, विनोद उरांव, मोहन यादव, बसंती उरांव, भरत किसान, लालदेव नगेसिया आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
:9::: समर्पित होकर जनता की सेवा करूंगी: नीरू
:9::: समर्पित होकर जनता की सेवा करूंगी: नीरू फोटो-एलडीजीए- 22 संबोधित करती नीरू शांति भगत. एलडीजीए-20 लोगों के साथ बैठक करते विधायक विकास मुंडा. लोहरदगा. एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने लोहरदगा के निंगनी, कुंबा टोली, नदी नगड़ा तथा किस्को के अरेया गांव का दौरा कर बैठकें की तथा अपने पक्ष में मतदान करने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement