24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4:::: पुलिस की सूचना पर पहाड़ पर चढ़े नक्सली

:4:::: पुलिस की सूचना पर पहाड़ पर चढ़े नक्सली 5 गुम 6 में नीचे खटंगा के समीप घूमते हुए एएसपी पवन कुमार सिंह. 5 गुम 7 में ऊपर खटंगा के पहाड़ के नीचे पुलिस का अभियान.प्रतिनिधि, गुमलारायडीह प्रखंड के ऊपर खटंगा पहाड़ में भाकपा माओवादी का दस्ता जमा था. सूचना के अनुसार माओवादी कमांडर रंथु […]

:4:::: पुलिस की सूचना पर पहाड़ पर चढ़े नक्सली 5 गुम 6 में नीचे खटंगा के समीप घूमते हुए एएसपी पवन कुमार सिंह. 5 गुम 7 में ऊपर खटंगा के पहाड़ के नीचे पुलिस का अभियान.प्रतिनिधि, गुमलारायडीह प्रखंड के ऊपर खटंगा पहाड़ में भाकपा माओवादी का दस्ता जमा था. सूचना के अनुसार माओवादी कमांडर रंथु उरांव अपने दस्ते के साथ था. उसकी योजना ऊपर खटंगा व नीचे खटंगा के बूथ को लूटने की थी. लेकिन गुमला पुलिस के अभियान व बूथों में लगातार गश्ती के कारण नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया. दिन के साढ़े 11 बजे ऊपर खटंगा बूथ में बंदूकधारी पुलिस को न देख कर नक्सली पहाड़ से उतर रहे थे. लेकिन तभी एएसपी पवन कुमार सिंह वहां पुलिस बल के साथ पहुंच गये. इस कारण नक्सलियों ने पहाड़ से नीचे उतरने का हिम्मत नहीं जुटा सके और वे आधा रास्ता आकर दोबारा पहाड़ पर चढ़ गये. मोटरसाइकिल में काफी संख्या में पुलिस थे. जबकि माओवादियों की संख्या कम थी. इस कारण नक्सली हमला करने की हिम्मत नहीं जुटा सके. मौके पर रिपोर्टिंग करने गये पत्रकारों को एक ग्रामीण ने बताया कि आप लोग जल्दी यहां से निकल जाइये, नहीं तो कुछ भी हो सकता है. क्योंकि ऊपर खटंगा व नीचे खटंगा स्कूल के बूथ में क्या हो रहा है. उसे पहाड़ पर बैठे माओवादी सबकुछ देख रहे हैं. ग्रामीण की सूचना पर ऊपर खटंगा बूथ में पत्रकार 15 मिनट तक ठहरे. कई संदिग्ध लोग भी थे. इस कारण अभियान चलाते हुए पहुंचे एएसपी ने वोट डाल लिये लोगों को वहां से हटाया. वहीं लोगों को बूथ से दूर रहने के लिए कहा. जो वोट डालने पहुंचे थे, उन्हें कतारबद्ध खड़ा कर दिया. नक्सली डर के कारण नीचे खटंगा में एक बजे व ऊपर खटंगा में डेढ़ बजे मतदान बंद करा दिया गया था. लेकिन इन बूथों में 55 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हो चुकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें