भाजपा चुनाव प्रभारी का स्वागतफोटो (4) भाजपा चुनाव प्रभारी का स्वागत करते भाजपाई.कुड़ू (लोहरदगा). लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में भंडरा एवं कुड़ू प्रखंड भाजपा चुनाव प्रभारी गुरुवार को कुड़ू पहुंचे. कुड़ू पहुंचने पर दोनों का भाजपा एवं अन्य ने जोरदार स्वागत किये. भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा लोहरदगा उपचुनाव हेतु कुड़ू प्रखंड के लिए मनीष साहू एवं भंडरा प्रखंड के लिए आदित्य साहू को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. दोनों प्रभारी अपने-अपने प्रखंडों में भाजपा कार्यकर्ताअों को चुनावी तैयारियों की समीक्षा करायेंगे. साथ ही कार्यक्रमों की रूपरेखा तय होगी. चुनाव प्रभारी आजसू कार्यकर्ताअों के साथ सामंजस्य बना कर प्रदेश के मंत्री, भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेताअों, मुख्यमंत्री एवं स्टार प्रचारकों के चुनावी सभाअों को सफल बनायेंगे. कुड़ू प्रभारी मनीष साहू ने बताया कि चुनाव जीतना भारी अंतर से पहला लक्ष्य है. स्वागत करनेवालों में धीरज प्रसाद, नवीन कुमार टिंकू, सुदामा प्रसाद, राजेश कुमार बंदे, वरुण बैठा, राजू कुमार रजक, अनु कुमार, शैलेश मंटू, गंगा प्रसाद, अमित कुमार बंटू समेत अन्य मौजूद थे.
भाजपा चुनाव प्रभारी का स्वागत
भाजपा चुनाव प्रभारी का स्वागतफोटो (4) भाजपा चुनाव प्रभारी का स्वागत करते भाजपाई.कुड़ू (लोहरदगा). लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में भंडरा एवं कुड़ू प्रखंड भाजपा चुनाव प्रभारी गुरुवार को कुड़ू पहुंचे. कुड़ू पहुंचने पर दोनों का भाजपा एवं अन्य ने जोरदार स्वागत किये. भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा लोहरदगा उपचुनाव हेतु कुड़ू प्रखंड के लिए मनीष साहू एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement