हेडलाइन…सूख रही फसल को बचाने की कवायद श्रमदान से किसानों ने नदी में बोरा से बनाया बांध. 4 गुम 16 में बोरा से नदी में बनाया गया बांधप्रतिनिधि, घाघरा.घाघरा प्रखंड के शिवराजपुर गांव के किसानों ने सूख रही फसल को बचाने का जुगाड़ निकाला है. ग्रामीणों ने गांव से बहने वाली नवनी नदी में बोरा से बांध बनाया है. इस पानी से अब खेत में फसल लहलहा रही है. ग्रामीणों ने यह मिसाल श्रमदान से पेश की है. यह सब विकास भारती बिशुनपुर के कृषि विज्ञान केंद्र की पहल से हुआ है. इस जुगाड़ उपाय से 50 एकड़ खेत में सिंचाई के लिए पानी पहुंच रहा है. कल तक जो किसान सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से चिंतित थे, आज वे खुश हैं. खेतों में फसल लहलहाने लगी हैं. कृषि विज्ञान केंद्र के अटल बिहारी तिवारी ने बताया कि इस क्षेत्र में कृषि की अपार संभावना है. जिसमें किसान फसल उगा कर आत्मनिर्भर हो सके. नदी मे बोरा बांध बनाने में लागत नहीं के बराबर आती है. जिसका उपयोग किसान किसी भी क्षेत्र में आसानी से कर सकते हैं. कृषि विज्ञान केंद्र व विकास भारती बिशुनपुर ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि यहां के लोगों को प्रेरित करके श्रमदान से बालू को बोरी में भरकर बांध बनाया जाये. ताकि यहां के किसान आसानी से सिंचाई करके खेती-बारी का कार्य कर यके व आत्मनिर्भर बन सके. इसके पूर्व शिवराजपुर गांव में कृषि विज्ञान केंद्र के पदाधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों व किसानों के साथ बैठक करके बांध बनाने का निर्णय लिया था. शुक्रवार को एक सौ से अधिक किसान नदी में पहुंचकर बांध बनाने का कार्य किये हैं. जिसके बाद ग्रामीणों में खेती करने को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. मौके पर चामू उरांव, ब्रजेश कुमार, रामनारायण यादव, कृष्णा कुमार, सुबोध कुमार, लाल मोहन उराव, राजेश उरांव, देवन राम, भीम यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हेडलाइन…सूख रही फसल को बचाने की कवायद
हेडलाइन…सूख रही फसल को बचाने की कवायद श्रमदान से किसानों ने नदी में बोरा से बनाया बांध. 4 गुम 16 में बोरा से नदी में बनाया गया बांधप्रतिनिधि, घाघरा.घाघरा प्रखंड के शिवराजपुर गांव के किसानों ने सूख रही फसल को बचाने का जुगाड़ निकाला है. ग्रामीणों ने गांव से बहने वाली नवनी नदी में बोरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement