19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा में कोताही नहीं बरती जायेगी

गुमला : तृतीय चरण में गुमला जिला के रायडीह, चैनपुर, जारी व डुमरी प्रखंड में होनेवाले मतदान में प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बुधवार को स्थानीय नगर भवन में जिले के अधिकारियों ने बैठक की. बैठक में डीसी दिनेशचंद्र मिश्र व एसपी भीमसेन टुटी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों से रू-ब-रू हुए. […]

गुमला : तृतीय चरण में गुमला जिला के रायडीह, चैनपुर, जारी व डुमरी प्रखंड में होनेवाले मतदान में प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बुधवार को स्थानीय नगर भवन में जिले के अधिकारियों ने बैठक की. बैठक में डीसी दिनेशचंद्र मिश्र व एसपी भीमसेन टुटी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों से रू-ब-रू हुए. मतदान के दिन दी जानेवाली सुविधाओं से अवगत कराया. प्रथम व द्वितीय चरण के मतदान की तरह तृतीय चरण का मतदान को भी सफलतापूर्वक कराने की अपील की. एसपी भीमसेन टुटी ने कहा कि दो चरण का मतदान सफलतापूर्वक हो गया है. तृतीय व चतुर्थ चरण का मतदान बाकी है.
जिसमें तृतीय चरण का मतदान पांच दिसंबर को होना है. जो चैलेंज भरा है. तृतीय चरण के कुछ क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. लेकिन सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है. उन क्षेत्रों में जवानों को तैनात कर दिया गया है. एसपी ने कहा कि द्वितीय चरण का मतदान करानेवाले अधिकतर पदाधिकारियों को तृतीय चरण के मतदान के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.
कहीं किसी प्रकार की समस्या होती है, तो डब्ल्यूएलएल से सीधे संपर्क करें. यदि नेटवर्किंग समस्या नहीं हुई, तो मोबाइल से भी संपर्क कर सकते हैं. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने कहा कि आप सभी पूर्व में चुनावी कार्यों में सफल योगदान दे चुके हैं. आप अनुभवी हैं. कहीं कोई समस्या हो तो तुरंत संपर्क करें. लेकिन सभी मतदान केंद्रों पर प्रात: सात बजे से हर हाल में मतदान शुरू करा दें. डीडीसी चंद्रकिशोर उरांव ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के पार्टी से संपर्क स्थापित कर लें और सेक्टर रवाना होने के लिए केओ कॉलेज स्थित कलस्टर में समय पर पहुंच जाये. चारों प्रखंडों के सेक्टर मजिस्ट्रेट, पदाधिकारी व पोलिंग पार्टी को तीन दिसंबर को रवाना किया जायेगा. मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर रंजना बर्म्मन, एएसपी पवन कुमार सिंह, प्रशिक्षु आइएएस कुलदीप चौधरी, डीपीओ अरुण कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी दिनेश रंजन कुमार सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी
बैठक में तृतीय चरण के मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों व पुलिस पदाधिकारी की संख्या कम थी. इस पर डीसी व एसपी ने नाराजगी प्रकट की. कहा कि अनुपस्थित रहनेवाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी. इसके लिए डीसी ने सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें