17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

54 कर्मी चुनाव ड्यूटी से गायब

54 कर्मी चुनाव ड्यूटी से गायब गुमला. द्वितीय चरण में बसिया, कामडारा व भरनो प्रखंड में संपन्न हुए चुनाव ड्यूटी से 54 मतदानकर्मी गायब थे. कार्मिक कोषांग द्वारा सभी गायब कर्मियों की सूची तैयार की गयी है. इन लोगों से पहले स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगर सही जवाब नहीं मिला तो सभी लोगों के खिलाफ […]

54 कर्मी चुनाव ड्यूटी से गायब गुमला. द्वितीय चरण में बसिया, कामडारा व भरनो प्रखंड में संपन्न हुए चुनाव ड्यूटी से 54 मतदानकर्मी गायब थे. कार्मिक कोषांग द्वारा सभी गायब कर्मियों की सूची तैयार की गयी है. इन लोगों से पहले स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगर सही जवाब नहीं मिला तो सभी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. यहां बता दें कि डीसी दिनेशचंद्र मिश्रा ने पहले ही सभी कर्मियों को कड़ी हिदायत दिये थे कि बिना सूचना के कोई कर्मी चुनाव ड्यूटी से गायब नहीं रहेंगे. इसके बाद भी मतदानकर्मी चुनाव ड्यूटी नहीं कर रहे हैं. पहले चरण के चुनाव में 56 मतदानकर्मी गायब थे. जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं दूसरे चरण में 54 कर्मी गायब हैं. इन लोगों से भी स्पष्टीकरण मांगा है. बताया जा रहा है कि चुनाव ड्यूटी करने के नाम पर पैसा लेने के बाद अधिकांश कर्मी ड्यूटी नहीं किये हैं. इससे डीसी गंभीर है. मानदेय का वितरणगुमला. तीसरे चरण के चुनाव ड्यूटी में लगाये गये मतदानकर्मियों के बीच मंगलवार को मानदेय का वितरण किया गया. सभी कर्मी कतारबद्ध होकर मानदेय प्राप्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें