कोलेबिरा में प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज किया घर-घर जा कर चलाया जा रहा है जनसंपर्क अभियानफोटोफाइल:30एसआइएम:8-बैठक करते प्रत्याशीकोलेबिरा(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया. यहां पर तृतीय चरण में पांच दिसंबर को चुनाव होना है. तृतीय चरण में कोलेबिरा एवं बानो प्रखंड में चुनाव होना है. चुनाव को लेकर प्रत्याशी पूरी ताकत झोंक रहे हैं तथा जनसंपर्क अभियान तेज कर दी है. प्रत्याशी बैठकें कर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने का आग्रह कर रहे हैं. सोमवार को जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी फुलकुमारी समद ने प्रखंड के टुटिकेल, चोड़ेदा, राजुटोली, पोगलोया, रामजड़ी, कुदाबेड़ा, सिजांग, केतुंगा, पहानटोली, कोम्बाकेरा, लचरागढ़ आदि गांव का दौरा कर कोट छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया. कोलेबिरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अंजना लकड़ा ने कुंदुरडेगा, जामटोली, पीठरटोली, सेमरटोली आदि क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने नारियल छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. वहीं कोलेबिरा पंचायत से ही मुखिया प्रत्याशी आलोमनी बागे ने भी कुंदुरडेगा, जामटोली, पीठरटोली, सेमरटोली, पूजारटोली, कोलेबिरा खास, मुरगुटोली आदि क्षेत्रो में लोगो से संपर्क कर टेलीविजन छाप में मोहर लगाने की अपील की. नवाटोली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी देवनंदन खेरवार ने गम्हारटोली, मुर्गाटोली, सरईपानी, धवईडांड़ आदि गांवो का दौरा कर हारमोनियम छाप पर मोहर लगाकर विजयी बनाने आग्रह किया. नवाटोली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कुनुल होरो ने क्षेत्र के सरंगापानी, खेरगंजा, भंवरपहाड़, गोंदलटोली आदि क्षेत्रो में जनसंपर्क अभियान चला कर नारियल छाप पर वोट देने की अपील की. कोलेबिरा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी दुतामी हेमरोम ने क्षेत्र के सेमरटोली, कॉलेज टोली, मुस्लिम मोहल्ला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लोगों से भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया.
कोलेबिरा में प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज किया
कोलेबिरा में प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज किया घर-घर जा कर चलाया जा रहा है जनसंपर्क अभियानफोटोफाइल:30एसआइएम:8-बैठक करते प्रत्याशीकोलेबिरा(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया. यहां पर तृतीय चरण में पांच दिसंबर को चुनाव होना है. तृतीय चरण में कोलेबिरा एवं बानो प्रखंड में चुनाव होना है. चुनाव को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement