:4:::: छेड़खानी करने पर पीटा, घायललड़की ने दर्ज करायी प्राथमिकीघायल बसंत ने भी किया केस30 गुम 13 में घायल बसंत साहूप्रतिनिधि, बसियाबसिया थाना के हैयाटोली गांव के बसंत साहू की ग्रामीणों ने जम कर पिटाई कर दी. उसका माथा व सिर मार कर फाड़ दिया. माथे में 42 टांका पड़ा है. शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोट लगी है. ग्रामीणों ने बसंत को छेड़खानी के आरोप में पीटा है. बताया जा रहा है कि गांव की ही एक लड़की के साथ बसंत ने छेड़छाड़ किया. इसके बाद गांव के लोगों ने उसे पकड़ कर पीट दिया. इस संबंध में लड़की ने थाने में बसंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज केस में लड़की ने कहा कि रविवार की रात सात बजे बसंत उसके घर घुसा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. लड़की का कपड़ा भी फाड़ दिया. हल्ला करने के बाद लोग पहुंचे और बसंत को मार कर अधमरा कर दिया. उसे मरा हुआ समझ कर छोड़ कर चले गये. जब होश आया तो बसंत भाग गया. इधर बसंत ने भी थाने में केस किया है. जिसमें उसने कहा है कि गांव के सात-आठ लोग उसके घर घुसे और उसके साथ बड़ी बेरहमी से मारपीट की है. इसमें उसने गांव के मलखान साहू, तारनंद साहू, पाकल खड़िया, मुखिया खड़िया, रावण खड़िया को आरोपी बनाया है. जबकि दो अज्ञात पर भी केस किया है.
:4:::: छेड़खानी करने पर पीटा, घायल
:4:::: छेड़खानी करने पर पीटा, घायललड़की ने दर्ज करायी प्राथमिकीघायल बसंत ने भी किया केस30 गुम 13 में घायल बसंत साहूप्रतिनिधि, बसियाबसिया थाना के हैयाटोली गांव के बसंत साहू की ग्रामीणों ने जम कर पिटाई कर दी. उसका माथा व सिर मार कर फाड़ दिया. माथे में 42 टांका पड़ा है. शरीर के अन्य हिस्सों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement