::::: जनसंपर्क अभियान चलायाबानो (सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के एडेगा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी निकोलस बरजो ने पंचायत के रमजडी, कल्हाटोली, एडेगा आदि क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशी निकोलस बरजो ने टेंट छाप पर वोट देकर विजय बनाने की अपील की. इस अवसर दमोदर सिंह, प्रहषर्ण तोपनो, शंतु नायक, विनय विलुंग, लालु सिंह, मिले बागे आदि उपस्थित थे. जनसंपर्क किया बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के जमतई पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी सत्यनरायण पाइक ने हुरदा, जमतइ, जोरपोंडा आदि क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों को चप्पल छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. वोट करने अपील की बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के साहुबेड़ा पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी सिबु ओहदार नें हुरपी, हाटिंगहोड़े, साहुबेड़ा आदि क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से चप्पल छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. जनसंपर्क अभियान चलाया बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के जिला परिषद प्रत्याशी कमला देवी नें उकौली, कनारोंवा, बानो, चोरवांदु, रायका, सिकोरदा, बुरुहोंजर, कर्राजर्रा, चकलाबासा, चिरुबेड़ा, बुढीझरैन आदि क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने गले की टाई छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. इस अवसर पर हारुण अंसारी, कृष्णा मांझी, दिलमोहन साहू, मोमताज, कुलन, हीरानाथ सिंह, लक्ष्मण सिंह व गंगाधर सिंह आदि मौजूद थे. जनसंपर्क किया बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के जिला परिषद प्रत्याशी कल्पना तमगड़िया ने प्रखंड के हुरदा, जोरपोड़ा, गेनमेर, बांकी हाटिगहोड़े क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने डीजल पंप छाप में वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. प्रत्याशी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थय व प्रखंड के सर्वांगीण विकास करने का प्रयास किया जायेगा.
BREAKING NEWS
::::: जनसंपर्क अभियान चलाया
::::: जनसंपर्क अभियान चलायाबानो (सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के एडेगा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी निकोलस बरजो ने पंचायत के रमजडी, कल्हाटोली, एडेगा आदि क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशी निकोलस बरजो ने टेंट छाप पर वोट देकर विजय बनाने की अपील की. इस अवसर दमोदर सिंह, प्रहषर्ण तोपनो, शंतु नायक, विनय विलुंग, लालु सिंह, मिले बागे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement