23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:10::: सीएम रघुवर दास को भेंट की कॉफी-टेबल बुक

:10::: सीएम रघुवर दास को भेंट की काॅफी-टेबल बुकफोटो फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर @ रांचीगुमला के रहनेवाले डॉ कमल किशोर मिश्रा ने सीएम रघुवर दास से भेंट की़ उन्होंने अपनी किताब नटराज : ब्रह्मांड का ‘दिव्य नर्तन’ भेंट की़ इस संबंध में उन्होंने बताया कि यह किताब मूलत: काॅफी-टेबल बुक है़ इसे 2007 में यूनाइटेड […]

:10::: सीएम रघुवर दास को भेंट की काॅफी-टेबल बुकफोटो फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर @ रांचीगुमला के रहनेवाले डॉ कमल किशोर मिश्रा ने सीएम रघुवर दास से भेंट की़ उन्होंने अपनी किताब नटराज : ब्रह्मांड का ‘दिव्य नर्तन’ भेंट की़ इस संबंध में उन्होंने बताया कि यह किताब मूलत: काॅफी-टेबल बुक है़ इसे 2007 में यूनाइटेड नेशन में जारी किया गया था़ यह किताब हिंदी और अंगरेजी दोनों ही भाषाओं में है़ अंगरेजी भाषा की इस किताब को दलाइ लामा ने जारी किया था़ इस कॉफी-टेबल बुक की थीम के संबंध में उन्होंने बताया कि नटराज भारतीय संस्कृति के परिचायक हैं. विश्व को भारतीय संस्कृति के प्रतीक चिह्न के रूप में यह बड़ी देन है़ झारखंड को देनी है अंतरराष्ट्रीय पहचानसीएम से की गयी भेंट के बाबत उन्होंने कहा कि हमने उनसे कहा कि हमारे राज्य की सांस्कृतिक विरासत काफी उन्नत है़ हमारी इच्छा है कि भारतीय संस्कृति के साथ-साथ झारखंड की पयर्टन व सांस्कृतिक विरासत को अप्रवासी भारतीयों के बीच अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान स्थापित करने का प्रयास किया जाये़ इस पर उन्हाेंने सहमति जतायी है़ कौन हैं डॉ कमल किशोर मिश्राडॉ कमल किशोर मिश्रा मूलत: गुमला के रहनेवाले हैं. फिलवक्त ये कोलकाता विश्वविद्यालय में बतौर संस्कृत विषय के प्रोफेसर के रूप में सेवा दे रहे हैं. श्री मिश्रा भारत सरकार के द्वारा भारतीय सांस्कृति राजनयिक के रूप में फिजी गणराज्य में सेवाएं दे चुके हैं. ये फिजी में साल 2009 से 2013 तक रहे हैं. हाल ही में गुयाना सरकार के द्वारा राजकीय अतिथि के रूप में इन्हें आमंत्रित किया गया था़ जहां इन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की़ गुयाना में रहनेवाले भारतीयों के साथ इन्होंने दीपावली भी मनायी़ वहां मनायी गयी दीपावली की तसवीरें भी श्री मिश्रा ने साझा की हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें