:::: हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मंगाया खोजी कुत्ता नाथपुर के ठेकेदार रूपेश की हत्या हुई थीकांग्रेस जिला अध्यक्ष को आरोपी बनाया है29 गुम 25 में इसी स्थान पर हत्या हुई थी, एसडीपीओ जांच करते29 गुम 26 में खोजी कुत्ता से हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयासप्रतिनिधि, घाघरा(गुमला)घाघरा थाना के नाथपुर निवासी रूपेश कुमार सिंह की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ता का सहारा लिया है. रविवार को तीन घंटे तक खोजी कुत्ता के माध्यम से साक्ष्य खोजा गया. घटनास्थल से लेकर कई स्थानों की जांच कर सबूत की तलाश की गयी. लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. एसडीपीओ कपिन्दर उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. सबसे पहले अधिकारी उस स्थान पर पहुंचे, जहां शव मिला. खोजी कुत्ता को घटनास्थल पर ले जाया गया. इसके बाद कुत्ता कई स्थानों पर पहुंचा. फिरंगी तालाब के समीप खोजी कुत्ता जाकर रूक गया. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि रूपेश की हत्या किसी दूसरे स्थान पर की गयी. लेकिन शव को सड़क के किनारे लाकर फेंका गया. तालाब के समीप काफी देर तक कुत्ता घूमता रहा. अनुसंधान के दौरान एसडीपीओ कपिन्दर उरांव के साथ इंस्पेक्टर इंद्रमणी चौधरी, थाना प्रभारी राजेंद्र रजक व एसआई बलराम सिंह थे. यहां बता दें कि रूपेश की हत्या गला रेत कर कर दी गयी थी. इस मामले में उसके पिता ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शिवकुमार भगत व अन्य तीन लोगों को आरोपी बनाया है. इसलिए पुलिस इस मामले में गंभीर है और जांच कर रही है. एसडीपीओ ने कहा : हत्याकांड की जांच हो रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इधर रूपेश की हत्या की जिम्मेवारी भाकपा माओवादी के प्रवक्ता दीनबंधु ने ली है. उसने कहा है कि रूपेश पुलिस की मुखबिरी करता था.
:::: हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मंगाया खोजी कुत्ता
:::: हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मंगाया खोजी कुत्ता नाथपुर के ठेकेदार रूपेश की हत्या हुई थीकांग्रेस जिला अध्यक्ष को आरोपी बनाया है29 गुम 25 में इसी स्थान पर हत्या हुई थी, एसडीपीओ जांच करते29 गुम 26 में खोजी कुत्ता से हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयासप्रतिनिधि, घाघरा(गुमला)घाघरा थाना के नाथपुर निवासी रूपेश कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement