:6:::: नये कार्ड से नहीं मिल रहा राशन, लोग परेशान 27 गुम 17 में बीडीओ को समस्या बताते महिलाएं.रायडीह. रायडीह प्रखंड के वासुदेव कोना के ग्रामीणों को नया राशन कार्ड बनवाना महंगा पड़ रहा है. ग्रामीणों को गत दो माह से उक्त राशन कार्ड से राशन सामग्री नहीं मिल रही है. अपनी इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर शुक्रवार को गांव की ग्रामीण महिलाओं ने बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह से मुलाकात की. जहां ग्रामीणों ने बीडीओ को अपना दु:खड़ा सुनाते हुए बताया कि नया राशन कार्ड बनने के बाद भी दो माह से उक्त राशन कार्ड से राशन सामग्री नहीं मिल रही है. सबसे बड़ी समस्या केरोसिन की है. केरोसिन नहीं रहने के कारण मोटर पंप से खेतों में लगे फसलों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. महिलाओं की बात सुनने के बाद बीडीओ ने कहा कि जिन-जिन लोगों का राशन कार्ड बना है, उन्हें राशन सामग्री मिलेगी. लेकिन अभी तक क्षेत्र में पूरी तरह से लाभुकों के बीच कार्ड का वितरण नहीं किया गया है. चुनाव के बाद सभी राशन कार्ड के वितरण के बाद राशन सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर द्रौपती देवी, लीलावती देवी, विराजो देवी, बालमती देवी, बिरसी देवी, सोनामती देवी, कौशल्या देवी, माला देवी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं.
:6:::: नये कार्ड से नहीं मिल रहा राशन, लोग परेशान
:6:::: नये कार्ड से नहीं मिल रहा राशन, लोग परेशान 27 गुम 17 में बीडीओ को समस्या बताते महिलाएं.रायडीह. रायडीह प्रखंड के वासुदेव कोना के ग्रामीणों को नया राशन कार्ड बनवाना महंगा पड़ रहा है. ग्रामीणों को गत दो माह से उक्त राशन कार्ड से राशन सामग्री नहीं मिल रही है. अपनी इस समस्या के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement