नक्सली का नहीं, बूथ कब्जा का डर द्वितीय चरण में भरनो, बसिया व कामडारा में वोटिंगबूथ कब्जा को रोकने के लिए प्रशासन की रणनीतिदुर्जय पासवान, गुमलाद्वितीण चरण में 28 नवंबर को भरनो, बसिया व कामडारा में वोटिंग है. शांतिपूर्ण वोटिंग कराना प्रशासन के लिए चुनौती होगा. क्योंकि ये तीनों प्रखंड नक्सल प्रभावित है. पीएलएफआइ का गढ़ माना जाता है. बसिया व कामडारा सबसे ज्यादा प्रभावित है. लेकिन प्रशासन की मानें, तो द्वितीय चरण के चुनाव में नक्सली डर नहीं है, सबसे बड़ा डर बूथ कब्जा का है. खास कर भरनो व बसिया में बूथ कब्जा का डर प्रशासन को सता रहा है. कारण, इन दोनों प्रखंडों से जिला परिषद व मुखिया के कुछ ऐसे उम्मीदवार हैं, जो चुनाव जीतने के लिए बूथ कब्जा करने जैसी हरकत कर सकते हैं. कुछ दबंग उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. वहीं उनके पीछे भी कुछ इसी तरह के लोग सपोर्ट में है. इसलिए प्रशासन नक्सलियों से निबटने के बजाये बूथ कब्जा कर वोट डालनेवालों से निबटने की रणनीति बना रही है. इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. बूथ कब्जा होने की संभावनावाले बूथों को चिह्नित किया जा रहा है. जिससे उक्त बूथों पर प्रशासन की पैनी नजर रहे. पुलिस फोर्स के अलावा अतिरिक्त अधिकारी भी वहां नजर आयेंगे. सूचना यह भी मिल रही है कि हर आधा घंटा में उड़नदस्ता दल बूथों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेंगे.193 अतिसंवेदनशील बूथ हैगुमला. द्वितीय चरण के चुनाव में प्रशासन की नजर में 193 अतिसंवेदनशील बूथ हैं. जबकि 195 संवेदनशील व 71 सामान्य बूथ है. सबसे अधिक बसिया प्रखंड में 91 अतिसंवेदनशील बूथ है. वहीं भरनो में 60 व कामडारा में 42 बूथ है. जहां पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. भरनो में 76, बसिया में 54 व कामडारा में 65 संवेदनशील बूथ है. इसी प्रकार भरनो में 35, बसिया में 15 व कामडारा में 21 सामान्य बूथ है. तीनों प्रखंडों में कुल 459 बूथ बनाये गये हैं.1836 मतदानकर्मी प्रतिनियुक्तगुमला. भरनो, बसिया व कामडारा के 459 बूथ में 1836 मतदानकर्मियों की प्रतिनियिुक्ति की गयी है. प्रत्येक बूथ में चार मतदानकर्मी रहेंगे. इसके अलावा 183 सुरक्षित मतदानकर्मी रहेंगे. भरनो के 151 बूथ में 684, बसिया के 160 बूथ में 640 व कामडारा के 128 बूथ में 512 मतदानकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं भरनो में 11 कलस्टर व 15 सेक्टटर बनाये गये हैं. बसिया में 10 कलस्टर व 18 सेक्टर व कामडारा में 11 कलस्टर व 14 सेक्टर बनाये गये हैं. चारों चरण का मतगणना 19 को : डीसीगुमला. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने कहा है कि पंचायत चुनाव के चारों चरण का मतगणना 19 दिसंबर को होगा. इसके लिए प्रशासन तैयार है. पूर्व में मतगणना की तिथि छह, 13 व 19 दिसंबर था. लेकिन बाद में चुनाव आयोग से मिले निर्देश के बाद चारों चरण का मतगणना एक साथ 19 दिसंबर को होगी. डीसी ने बताया कि गुमला व बसिया अनुमंडल के अंतर्गत पड़नेवाले प्रखंड का मतगणना केंद्र केओ कॉलेज गुमला को बनाया गया है. वहीं चैनपुर अनुमंडल के अंतर्गत पड़ने वाले प्रखंड का मतगणना केंद्र जशपुर रोड काली मंदिर के समीप स्थित मत्स्य विभाग के भवन को बनाया गया है. मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी. क्योंकि उस दिन अप्रत्याशित भीड़ आयेगी. प्रशासन का प्रेस कांफ्रेंस आजगुमला. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 27 नवंबर को प्रशासन द्वारा केओ कॉलेज गुमला में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है. दिन के दस बजे डीसी दिनेशचंद्र मिश्र व एसपी भीमसेन टुटी प्रेस से मुखातिब होंगे. जानकारी जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने दी.
BREAKING NEWS
नक्सली का नहीं, बूथ कब्जा का डर
नक्सली का नहीं, बूथ कब्जा का डर द्वितीय चरण में भरनो, बसिया व कामडारा में वोटिंगबूथ कब्जा को रोकने के लिए प्रशासन की रणनीतिदुर्जय पासवान, गुमलाद्वितीण चरण में 28 नवंबर को भरनो, बसिया व कामडारा में वोटिंग है. शांतिपूर्ण वोटिंग कराना प्रशासन के लिए चुनौती होगा. क्योंकि ये तीनों प्रखंड नक्सल प्रभावित है. पीएलएफआइ का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement