24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीना को घर जाने से रोकने के लिए कोर्ट में केस

मीना को घर जाने से रोकने के लिए कोर्ट में केस मीना के पिता चाहते हैं कि उसकी बेटी घर लौटेगुड़गांव होम मीना को घर भेजने को तैयार नहींचाइल्ड लाइन फाउंडेशन ने गुमला पहुंच जांच की.प्रतिनिधि, गुमलाएक बेटी (मीना) को अपने ही पिता से मिलने व घर आने से रोकने के लिए उसकी फूआ अगस्ता […]

मीना को घर जाने से रोकने के लिए कोर्ट में केस मीना के पिता चाहते हैं कि उसकी बेटी घर लौटेगुड़गांव होम मीना को घर भेजने को तैयार नहींचाइल्ड लाइन फाउंडेशन ने गुमला पहुंच जांच की.प्रतिनिधि, गुमलाएक बेटी (मीना) को अपने ही पिता से मिलने व घर आने से रोकने के लिए उसकी फूआ अगस्ता खलखो ने दिल्ली कोर्ट में केस की है. यह जानकारी चाइल्ड लाइन फाउंडेशन रांची के कॉर्डिनेटर सुजीत गोस्वामी ने दी. श्री गोस्वामी इस मामले की जांच को लेकर मंगलवार को गुमला आये थे. वे मीना कुमारी के गांव रायडीह प्रखंड के केमटे लुंगा गये. साथ में गुमला से सीडब्ल्यूसी के सदस्य धनंजय मिश्रा थे. धनंजय मिश्रा के प्रयास से मीना का घर लुंगा में खोजा गया. श्री गोस्वामी ने बताया कि मीना के पिता क्लेमेंट खलखो से बात की. उसका बयान लिया है. क्लेमेंट ने कहा है कि वह अपनी बेटी को अपने पास रखना चाहता है. लेकिन उसकी फूआ उसे दिल्ली ले गयी. इसके बाद दिल्ली से गुमला आने नहीं दे रही है. उसे गुड़गांव के एक होम में रखा गया है. गोस्वामी ने कहा कि पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पता चला कि गुमला की मीना कुमारी गुड़गांव में है. उसे उसकी फूआ दिल्ली लेकर आयी है. इसके बाद घर नहीं भेज रही है. जब अगस्ता से कहा गया कि वह मीना को उसके घर भेज दे तो वह इंकार कर गयी. बशर्ते मीना को दिल्ली में ही रोकने के लिए उसने कोर्ट में केस कर दी. गोस्वामी ने कहा कि जहां मीना को रखा गया है, वहां सिमडेगा जिला की अन्य दो लड़कियां भी हैं. उन्हें भी घर जाने नहीं दिया जा रहा है.मां की हत्या के बाद मीना दिल्ली गयीवर्ष 2007 में क्लेमेंट ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. इसके बाद वह जेल चला गया. क्लेमेंट को जेल जाने के बाद फूआ अगस्ता ने मीना को दिल्ली ले गयी. बचपन से ही मीना दिल्ली में है.मीना को वापस लाया जायेगा. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. चाइल्ड लाइन फाउंडेशन रांची के अधिकारी लड़की के पिता से बयान लिए हैं, ताकि कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत कर मीना को मुक्त कराकर गुमला लाया जा सके.धनंजय मिश्र, सदस्य, सीडब्ल्यूसी, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें