12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामरेखा मेले को लेकर जम्मिेवारी सौंपी गयी

रामरेखा मेले को लेकर जिम्मेवारी सौंपी गयी रामरेखाधाम विकास समिति की बैठकसिमडेगा. रामरेखाधाम विकास समिति की बैठक महंत उमाकांत महाराज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 23 नवंबर से आयोजित रामरेखाधाम मेला के सफल आयोजन पर चर्चा की गयी .साथ ही लोगों को जिम्मेवारियां सौंपी गयी. इसमें ईश्वर साहू व […]

रामरेखा मेले को लेकर जिम्मेवारी सौंपी गयी रामरेखाधाम विकास समिति की बैठकसिमडेगा. रामरेखाधाम विकास समिति की बैठक महंत उमाकांत महाराज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 23 नवंबर से आयोजित रामरेखाधाम मेला के सफल आयोजन पर चर्चा की गयी .साथ ही लोगों को जिम्मेवारियां सौंपी गयी. इसमें ईश्वर साहू व घनश्याम केसरी को मेला स्थान प्रधान,रामकुमार कोटवार व बजरंग बामलिया को पहाड़ी नीचे वाहन स्टैंड प्रधान, तपेश्वर साव , शंकर साव ,केदार प्रसाद को बस स्टैंड प्रधान, संदीप प्रसाद, तिरथ मांझी को कैरबेड़ा पड़ाव प्रधान, लक्ष्मी नारायण सिंह ,केदार प्रसाद को राजाबासा साइकिल पड़ाव प्रधान, रामप्रसाद साहू, आनंद सिंह को राजाबासा बस पड़ाव प्रधान, बहादुर सिंह को बाघबोदा बस पड़ाव प्रधान, रंधीर प्रसाद, सागर ठाकुर, वेदन ठाकुर , शंकर साव, अजय प्रसाद को मंदिर दर्शानार्थी प्रधान, ओम प्रकाश शर्मा, ओम प्रकाश अग्रवाल, विनोद दास, विनोद अग्रवाल, शिवनाथ मेहर ,सज्जन मेहर, मंदिर के अंदर दर्शनार्थी प्रधान, दिनेश साहू, मंटु साहू को कुंड सुरक्षा प्रधान, अनंत श्रीवास्तव को स्मृति स्थल प्रधान, ओमप्रकाश साहू, सुदर्शन सिंह, दीप नारायण दास, राधे प्रसाद को प्रचार प्रसार प्रधान, शरणजीत सिंह , लक्ष्मीकांत प्रसाद, मंजेश्वर को कार्यालय प्रधान, जगेश्वर होता को कीर्तन प्रधान बनाया गया. पुरोहित की भूमिका भुनेश्वर पंडा एवं यजमान की भूमिका दुर्गविजय सिंह देव निभायेंगे. कोंदेश्वर राम , संजय ठाकुर को नागपुरिया कार्यक्रम का प्रधान बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें