लीड- चौथा चरण : पहले दिन हुए 47 नामांकन14 गुम 15 से लेकर 23 तक नामांकन करने वाले प्रत्याशी.प्रतिनिधि, गुमलात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण (चतुर्थ चरण) के लिए शनिवार से जिले के सिसई, घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड के लिए जिला परिषद, मुखिया, पंसस और वार्ड के उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो गया है. पहले दिन दो जिला परिषद सहित मुखिया, पंसस और वार्ड के कुल 47 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष परचा दाखिल किया है. घाघरा प्रखंड क्षेत्र से रविंद्र कुमार भगत व तिंबू उरांव ने जिला परिषद के लिए गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता अशोक कुमार शाह के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया है. वहीं घाघरा में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष मुखिया के लिए दीरगांव पंचायत से बंदे मुंडा, कुगांव से विनोद उरांव, विलियम कुजूर, चपका से सुखदेव उरांव, चुंदरी से आदित्य भगत, आदर से संतोष और व बुढ़ीपाठ पंचायत से अनिता उरांव, सिसई में मुखिया के लिए बरगांव दक्षिणी पंचायत से चरवा उरांव, घाघरा से विजयलक्ष्मी कुमारी, भदौली से सुमित्रा देवी व बुंडो पंचायत से विश्वास उरांव तथा बिशुनपुर में मुखिया के लिए सेरका पंचायत से राजबली भगत, मनलाल खेरवार, नरमा से सुधवा उरांव, हेलता से एतवारिया उरांव, अमतीपानी से अमित विमल टोप्पो व चिरोडीह पंचायत से जयमंगल उरांव ने परचा दाखिल किया है. इस तरह घाघरा के लिए एक पंसस व वार्ड के आठ, सिसई के लिए पंसस के चार व वार्ड के 10 तथा बिशुनपुर के लिए वार्ड के पांच उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष परचा दाखिल किया है. 265 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई: सिसई, घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र के लिए जिला परिषद, मुखिया पंसस और वार्ड के 265 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई. जिसमें जिला परिषद के लिए घाघरा से शंभु उरांव, राजमन उरांव, सुरजू उरांव, सतवंती देवी, सुप्रिया कुजूर, बालकिशुन उरांव, कुशील उरांव, सिसई से अमर टोप्पो, सोमा उरांव, अरुणा कुमारी, मंगला चरण उरांव तथा बिशुनपुर से सावित्री देवी व मुनी भगत ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है. तृतीय चरण : 11 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द तृतीय चरण के लिए रायडीह, चैनपुर, डुमरी और जारी प्रखंड क्षेत्र से जिला परिषद, मुखिया, पंसस व वार्ड के नामांकन प्रपत्रों का स्क्रूटनी शनिवार से शुरू हुआ. जिसमें चारों प्रखंड क्षेत्रों के जिला परिषद के सभी उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र सही पाया गया. जबकि शनिवार को शुरू हुए स्क्रूटनी के पहले दिन चैनपुर से तीन मुखिया उम्मीदवार, रायडीह के एक पंसस उम्मीदवार, डुमरी के पांच मुखिया व वार्ड के दो उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र रद्द हुआ. चैनपुर के जनावल पंचायत के मुखिया के उम्मीदवार जेफ्रानियुस तिग्गा, फबियानुसा सारस व बेंजामिन कुजूर का नामांकन रद्द हुआ है. जबकि चैनपुर पंचायत के दो और बरवेनगर पंचायत के एक मुखिया उम्मीदवार पर आपत्ति व्यक्त किया गया है. इसी तरह रायडीह के सुरसांग पंचायत से पंसस उम्मीदवार पुष्पा बा तथा डुमरी के करनी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार अनिता तिर्की, अमृता तिग्गा, सुशांति उरांव, जुरमू पंचायत के महादेव व जैरागी पंचायत के उम्मीदवार रामसाय उरांव तथा केतली पंचायत से वार्ड के उम्मीदवार सोनम देवी व प्रफुल्ला देवी का नामांकन रद्द हुआ. द्वितीय चरण : कामडारा से छह पंसस निर्विरोधकामडारा प्रखंड क्षेत्र से छह पंसस निर्विरोध हुए हैं. शनिवार को बसिया में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अमर कुमार ने सालेगुटु के अमृता सोरेन, कोंसा के एस्थेर होरा, सरिता के जसमनी सोरेंग, रेड़वा के सुगंध कुमारी, रामपुर के सुशीला देवी व टुरूंडू पंचायत के तुरन टोपनो (सभी निर्विरोध) को प्रमाण पत्र दिया.
BREAKING NEWS
लीड- चौथा चरण : पहले दिन हुए 47 नामांकन
लीड- चौथा चरण : पहले दिन हुए 47 नामांकन14 गुम 15 से लेकर 23 तक नामांकन करने वाले प्रत्याशी.प्रतिनिधि, गुमलात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण (चतुर्थ चरण) के लिए शनिवार से जिले के सिसई, घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड के लिए जिला परिषद, मुखिया, पंसस और वार्ड के उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो गया है. पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement