12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में चोरी बढ़ी, रंगदारी में कमी: एसपी

गुमला में चोरी बढ़ी, रंगदारी में कमी: एसपी प्रतिनिधि, गुमलागुमला जिले में चोरी व ठगी के मामले में बढ़ोतरी हुई है. इस महीने 16 चोरी का केस दर्ज हुई है. जबकि सितंबर माह में ठगी के तीन केस दर्ज हुए थे. लेकिन अक्तूबर माह में ठगी के पांच मामले आये हैं. जिसपर पुलिस केस दर्ज […]

गुमला में चोरी बढ़ी, रंगदारी में कमी: एसपी प्रतिनिधि, गुमलागुमला जिले में चोरी व ठगी के मामले में बढ़ोतरी हुई है. इस महीने 16 चोरी का केस दर्ज हुई है. जबकि सितंबर माह में ठगी के तीन केस दर्ज हुए थे. लेकिन अक्तूबर माह में ठगी के पांच मामले आये हैं. जिसपर पुलिस केस दर्ज की है. यह जानकारी एसपी भीमसेन टुटी ने दी. उन्होंने सोमवार को अपने कार्यालय में मासिक अपराध पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दे रहे थे. उन्होंने बताया कि सितंबर में कुल 116 अपराधिक मामले दर्ज हुए थे. लेकिन अक्तूबर में 123 अपराधिक मामले दर्ज किये गये हैं. रंगदारी के केस में कमी आयी है. बीते महीने रंगदारी के सात केस दर्ज हुए थे. लेकिन इसबार मात्र एक मामला आया है. लूट के पांच में से शून्य केस दर्ज हुआ है. डकैती का एक भी केस नहीं हुआ है. गृहभेदन के इस महीने तीन मामले आये हैं. एसपी ने बताया कि अगर अक्तूबर में बड़ी उपलब्धी देखी जाये तो भरनो में शिवलिंग को क्षति करने मामले का उद्भेदन है. इसमें गांव के ही एक विक्षिप्त ने शिवलिंग को क्षति किया था. अभी उसका इलाज चल रहा है. अक्तूबर में विभिन्न कांडों के 41 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. इसमें चार नक्सली भी शामिल है. अपराधी व नक्सलियों के पास से दो राइफल, चार पिस्तौल बरामद किया गया है. सबसे बड़ी गिरफ्तारी बसिया से पीएलएफआई के एरिया कमांडर सन्नी मुंडा की गिरफ्तारी है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एएसपी पवन कुमार सिंह, बसिया एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर व गुमला एसडीपीओ कपिंदर उरांव मौजूद थे.दो अपराधियों पर सीसीए लगा: गुमला पुलिस ने अक्तूबर महीने में दो अपराधियों पर सीसीए लगाया है. इनमें दीपक नाग व रामावतार साहू है. ये दोनों पहाड़ी चीता गिरोह के कुख्यात अपराधी हैं. ये दोनों अभी जेल में बंद हैं.कुर्की जब्ती के 1220 केस लंबित: गुमला जिले में वारंटी व कुर्की जब्ती के 1220 मामले लंबित है. हालांकि एसपी के निर्देशन पर हो रहे काम के अनुसार केस में कमी आ रही है. सितंबर माह तक कुल 1360 मामले थे. जिसमें महीने में पुलिस को 253 मामलों का निष्पादन करने की जिम्मेवारी मिली थी. जिसमें पुलिस ने तत्परता के काम करते हुए 393 मामलों का निष्पादन किया है. एसपी ने बताया कि अन्य मामलों का निष्पादन बहुत जल्द कर लिया जायेगा.लाल वारंट के 23 लोग गिरफ्तार: गुमला पुलिस ने लाल वारंट के तहत कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. लाल वारंट में वैसे लोग थे. जो लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस ने इसपर काम करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार कर गुमला कोर्ट में प्रस्तुत किया है. जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें