22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::9::: राज्य में हरा चारा का स्कोप

::9::: राज्य में हरा चारा का स्कोप हरा चारा उत्पादन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया फोटो- एलडीजीए- 20 बीडीओ का स्वागत करते अधिकारी. लोहरदगा. जिला गव्य विकास एवं बाएफ के तत्वावधान में डेयरी परिसर में रबी मौसम हरा चारा उत्पादन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ विजय […]

::9::: राज्य में हरा चारा का स्कोप हरा चारा उत्पादन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया फोटो- एलडीजीए- 20 बीडीओ का स्वागत करते अधिकारी. लोहरदगा. जिला गव्य विकास एवं बाएफ के तत्वावधान में डेयरी परिसर में रबी मौसम हरा चारा उत्पादन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ विजय नाथ मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उदघाटन किया. मुख्य अतिथि का स्वागत अधिकारियों ने बूके देकर किया गया. मौके पर विजय नाथ मिश्रा ने कहा कि झारखंड की तुलना में राजस्थान एवं गुजरात में कम बारिश होती है, परंतु वहां हरा चारा अधिक मिलता है. हमारे राज्य में भी हरा चारा का काफी स्कोप है. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पशुओं में होनेवाली बीमारियों की रोकथाम की जानकारी दी. जिला गव्य विकास पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से रबी मौसम में दुधारू पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध करने के लिए पशुपालकों को तकनीकी जानकारी एवं उनका कौशल विकास काने के लिए यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है. बताया गया कि जिले में कुल 30 बाएफ केंद्र संचालित हैं . नस्ल सुधार कार्यक्रम में 1897 बछिया दूध में आयी हैं तथा हरा चारा बीज वितरण कार्यक्रम में खरीफ मौसम के हरा चारा का बीज पशुपालकों को नि:शुल्क दिया गया था. रबी मौसम के लिए जाई, बरसिम एवं लर्सुन का बीज वितरण किया जायेगा. कार्यशाला को रागवेंद्र कुमार, प्रेम कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, सुरेश कुमार, नवल किशोर ने भी संबोधित किया. मौके पर काफी संख्या में पशुपालक मोैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें