गुमला : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नाम वापसी के अंतिम दिन जिला परिषद, मुखिया, पंसस और वार्ड के कुल 12 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है. जिला परिषद के गुमला पूर्वी भाग उम्मीदवार अनिता देवी, किरण देवी व गौरी देवी ने अपना नाम वापस लिया है.
इसी तरह मुखिया के करौंदी पंचायत उम्मीदवार निर्मला मिंज व पंचे उरांव, खरका के सीतामणि उरांइन व अरमई पंचायत की दशमी देवी, पंसस के रीतमोहन साहू, दुर्गा देवी और वार्ड के कुलाबीरा पंचायत के वार्ड नंबर 11 की उम्मीदवार लवली देवी, फोरी पंचायत के वार्ड नंबर 12 के उम्मीदवार उस्मान खान व बसुआ पंचायत के वार्ड नंबर 12 के उम्मीदवार यशोदा देवी ने नाम वापस लिया है. अब पांच नवंबर को जिला परिषद, मुखिया, पंसस और वार्ड के उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा.
गुमला : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में गुमला जिला के भरनो, बसिया और कामडारा प्रखंड में होनेवाले चुनाव के लिए बुधवार को जिला परिषद, मुखिया, पंसस और वार्ड के लिए कुल 288 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है. तीनों प्रखंडों के लिए जिप के 13, मुखिया के 55, पंसस के 48 और वार्ड के 180 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है.
जिसमें जिला परिषद के लिए गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अशोक कुमारी शाह के समक्ष भरनो से पूजा कुमारी, जहांआरा खातून, अनिता उराइंन, निराश देवी, गीता उरांव, हरिनंदन ओहदार, चंद्रशेखर उरांव, बसिया से अरुणा कुमारी, ओरियानी बाड़ा, पुष्पा लकड़ा, निकोलस सुरीन, अनुप कुमार बागे और कामडारा से सुनीता टोप्पो ने परचा भरा है.
वहीं मुखिया के लिए भरनो से रजनी देवी, सत्यनारायण उरांव, सावित्री देवी, ऐतो कच्छप, जयंती भगत, करजेला उरांव, रजनी देवी, पतिराम देवी, सूरजमनी उरांव, सिलास बाड़ा, लक्ष्मी मिंज, सुनीता उरांव, लगन महली, पुनीत लकड़ा, विनीता देवी, किशोरी देवी, संजू उरांव, फ्लोरा लकड़ा, शोषण लकड़ा, अंजनी देवी, सिरील उरांव, मंगलेश्वर उरांव, वीरेंद्र खड़िया, इंद्री देवी, वीणा देवी, राजेंद्र तिर्की, किशोर उरांव, सती देवी आदि ने अपने-अपने पंचायत क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परचा दाखिल किया है.
बसिया से मुखिया के लिए पीटर मिंज, शीला देवी, सुमन आइंद, सुशीला धनवार, जोन जॉर्ज, घनश्यामी देवी, सरोज आइंद, चंद्रकिशोर भगत, रामेश्वरी उरांव, फूलमनी कुमारी, एतवारी देवी, प्रेमा एक्का, जगरानी तिग्गा, अनिल केरकेट्टा, अमरजीत डंगवार तथा कामडारा के लिए एस्थेर होरो, रोसालिया सोरेंग, सबीना सोरेंग, जोन टोपनो, विजय टोपनो, रीता टोपनो, अविनाश सोरेंग, मरवाड़ी बिरहोर, अगनेसिया देवी, हरगुगन सुरीन, रीलन सुरीन व लामलेन सुरीन ने अपने-अपने पंचायत से निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परचा दाखिल किया है.
पंसस के लिए भरनो से गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा के समक्ष सीता देवी, फुलकुमारी केरकेट्टा, चरिया देवी, पोलिकार्प बाड़ा, संजना बाड़ा, सुमित्रा कुमारी, यशोदा किंडो, पूनम मिंज, सुमति परधया, बसिया के लिए बसिया निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष भोलानाथ सिंह, देवाशीष राम, चमन उरांव, रोशन टोप्पो, रंजीता देवी, तारा उरांव, नीलू टोप्पो, विमल मिंज, सलोनी खड़िया, हेमा कुमारी, घुरन साहू, सलोमी टोप्पो, फिलोमिना उरांइन, अश्विन लकड़ा, अमित बाघवार और कामडारा के लिए नवीन कुमार, रूप कुमारी, मसीधनी सुरीन, सिकंदर साहू, विलियम टोपनो, सुशीला देवी, तारकेश्वर आइंद, लालचंद्र हरिहर, मक्खन मांझी, स्वाति होरो, रोशन देमता, सुमन कुमारी, भलेरिया टोपनो, अमृता सुरीन, अनसेलम सुरीन व सुडालेन बारला ने परचा दाखिल किया है.