25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::::: नप में हंगामा, पार्षद व लिपिक भिड़े

लीड ::::: नप में हंगामा, पार्षद व लिपिक भिड़े रोक के बावजूद घटिया नाली निर्माण का भुगतानमलीन बस्ती का भुगतान रुकने से पार्षद में रोषइओ के चेंबर में दो घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा4 गुम 22 में वार्ड पार्षद को अंगुली दिखाते लिपिक पुरुषोत्तम4 गुम 23 में वार्ड पार्षद को समझाती उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन4 गुम 24 […]

लीड ::::: नप में हंगामा, पार्षद व लिपिक भिड़े रोक के बावजूद घटिया नाली निर्माण का भुगतानमलीन बस्ती का भुगतान रुकने से पार्षद में रोषइओ के चेंबर में दो घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा4 गुम 22 में वार्ड पार्षद को अंगुली दिखाते लिपिक पुरुषोत्तम4 गुम 23 में वार्ड पार्षद को समझाती उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन4 गुम 24 में हंगामा के बाद कार्यालय से निकलते इओ ठाकुरप्रतिनिधि, गुमलानगर परिषद कार्यालय में बुधवार को हंगामा हुआ. वार्ड 12 की पार्षद जसवंत कौर व लिपिक पुरुषोत्तम साहू आपस में भिड़ गये. मामला बढ़ा, तो उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन भी लिपिक को आड़े हाथों ले लिया. कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर को भी खरीखोटी सुनायी गयी. दो घंटे तक इओ के चेंबर में हाई-वोल्टेज ड्रामा चला. इस दौरान नप के सभी कर्मी थे. हंगामा सुन बाहरी लोग भी कार्यालय में घुस गये. इन दो घंटों में सिर्फ मारपीट नहीं हुई है, लेकिन वह सारी बातें हुई जो एक सरकारी चेंबर में नहीं होनी चाहिए. अंत में गुमला पुलिस को पहुंच कर मामले को शांत कराना पड़ा. अभी तक किसी की ओर से एफआइआर नहीं करायी गयी है. इस कारण विवाद बढ़ा वार्ड 18 में नाली का निर्माण हुआ है. घटिया निर्माण का आरोप लगा है. इस पर पैसा रोक दिया गया था. लेकिन बाद में चुपके से भुगतान कर दिया गया. वहीं मलीन बस्ती का पैसा का भुगतान रुकने से लाभुकों को परेशानी हो रही है. इसी मसले को लेकर वार्ड 12 की पार्षद जसवंत कौर ने अपनी शिकायत उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन के पास रखी. उपाध्यक्ष ने लिपिक पुरुषोत्तम साहू को अपने चेंबर में बुलाने के लिए जसवंत कौर को भेजी. लेकिन लिपिक ने जाने से इंकार कर दिया. उल्टे पार्षद को ही खरीखोटी सुना दी. यह मामला इओ गंगाराम ठाकुर के पास पहुंचा. बातों-बातों में ही पार्षद व लिपिक आपस में भिड़ गये. उपाध्यक्ष की कुरसी गयीपैसा भुगतान से संबंधित फाइल उपाध्यक्ष द्वारा मांगे जाने के बाद लिपिक पुरुषोत्तम साहू ने कहा कि उपाध्यक्ष की कुरसी गयी. 14 नवंबर को अविश्वास प्रस्ताव है. उसका सीट अब कोई नहीं बचा सकता है. इसलिए लिपिक ने फाइल देने से इंकार करते हुए पार्षद जसवंत कौर को वापस कर दिया. इसके बाद मामला बढ़ा है.जसवंत चेंबर में रोने लगीपार्षद जसवंत कौर ने कहा कि मैं सिर्फ जानकारी लेने गयी थी. लेकिन लिपिक अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मेरे साथ दुर्व्यहार किये हैं. वह अपनी मरजी से काम करना चाहते हैं. जब सड़क निर्माण का पैसा रोका गया है तो कैसे भुगतान हो गया और मलीन बस्ती का पैसा रोक दिया गया है. लिपिक द्वारा कुछ शब्द बोलने के बाद पार्षद इओ कार्यालय में ही रोने लगी. उसे उपाध्यक्ष ने चुप कराया.हंगामा सुन कर पहुंची : उपाध्यक्षउपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन ने कहा कि वार्ड पार्षद जसवंत कौर के रोने की आवाज सुन कर मैं गयी, तो देखा हंगामा हो रहा है. लिपिक पुरुषोत्तम ऊंची आवाज में बोल रहे हैं. फाइल मांगने व बुलाने के बाद भी लिपिक नहीं आया. उल्टे वह मेरे ही कुरसी को छिनने की बात करने लगे. कर्मचारी संघ से आंदोलन कराने की भी धमकी दे रहा था. वार्ड पार्षद के साथ लिपिक ने गलत किया है. उसे हटाने के लिए पहले ही डीसी को पत्र लिखे हैं. पर अभी तक हटाया नहीं गया है.मेरे पर लगा आरोप गलत हैलिपिक पुरुषोत्तम साहू ने कहा कि मेरे पर लगाया गया सारा आरोप गलत है. मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं. लेकिन मुझ पर बेवजह दबाव डाला जाता है. मैंने नहीं कहा कि कुरसी जायेगी. इधर हंगामे की सूचना पर कर्मचारी संघ के सचिव भूषण कुमार पहुंचे. कहा कि पुरुषोत्तम जी हमारे संघ के अध्यक्ष हैं. अगर उन पर गबन का आरोप सत्य हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार हैं. लेकिन झूठा हुआ तो आंदोलन करेंगे.अधिकारी को बतायेंगे : इओकार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने कहा कि मेरे योगदान देने से पहले से यहां तनाव की स्थिति है. आज यहां जो भी हुआ है. गलत हुआ है. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें