लीड ::7:: लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : डॉ सुधाफोटो नं (1)- जेनेरल वार्ड में भरती मरीजों से बात करते केंद्रीय टीम.(2)-चिकित्सकों से जानकारी लेती केंद्रीय टीम.कुड़ू (लोहरदगा). स्वास्थ्य विभाग की सेवाअों का हाल लेने के लिए केंद्रीय मॉनिटर टीम मंगलवार को कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. डायरेक्टर नीति आयोग के डॉ सुधा केसरी के सात सदस्यीय टीम ने कुड़ू स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर, प्रसव कक्ष, जेनरल वार्ड, आउटडोर सहित मरीजों को दी जानेवाली दवा एवं सेवाअों की जानकारी ली. डायरेक्टर नीति आयोग में शामिल चिकित्सकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित तमाम चिकित्सकों के साथ बैठक की. बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीनस्थ स्वास्थ्य केंद्रों व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को किये जानेवाले उपचार, दवा वितरण सहित अन्य जानकारी ली. मौके पर डॉ सुधा केसरी ने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि किसी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मरीजों को सरकार द्वारा प्रदत्त तमाम सेवा दी जाये, मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार करें. साथ ही स्वास्थ्यकर्मी ससमय स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे. मौके पर सात सदस्यीय टीम ने विभाग द्वारा संचालित अन्य जानकारी ली. इस टीम में डॉ राजीव अग्रवाल, डॉ शशिकला, डॉ प्रज्ञा दास, सिविल सर्जन बेरोनेन तिर्की, चंद्रशेखर चौधरी, नाजिस अख्तर, स्वेता, कुड़ू की प्रभारी सालोमी होरो, डॉ मंजू गुप्ता, डॉ गोपी गुप्ता, बिपिन बिहारी चौधरी, दिवाकर मुंडा, सुदीन कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
लीड ::7:: लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : डॉ सुधा
लीड ::7:: लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : डॉ सुधाफोटो नं (1)- जेनेरल वार्ड में भरती मरीजों से बात करते केंद्रीय टीम.(2)-चिकित्सकों से जानकारी लेती केंद्रीय टीम.कुड़ू (लोहरदगा). स्वास्थ्य विभाग की सेवाअों का हाल लेने के लिए केंद्रीय मॉनिटर टीम मंगलवार को कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. डायरेक्टर नीति आयोग के डॉ सुधा केसरी के सात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement