किसानों ने मुआवजे की मांग की 2 गुम 26 में बीडीओ से मिलने पहुंचे किसान.डुमरी. आकाशी पंचायत के सात गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर आंधी-तूफान व ओलावृष्टि से हुए धान फसल के नुकसान को लेकर अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि ओलावृष्टि से आकाशी, उजड़ा, पकरीटोली, पुटरूंगी, नवगई, करंजटोली, क्रूसडीह गांव के हजारों एकड़ धान की फसल ओलावृष्टि की मार व आंधी-पानी से बरबाद हो गयी है. पके धान की बाली पूरी तरह से झड़ गयी है. बस पुआल खेत पर बचा हुआ है. इस प्राकृतिक आपदा ने किसानो की रीढ़ तोड़ दी है. धान पक चुके थे. बस इस सप्ताह धान कटनी शुरू होनी थी. धान के नुकसान व मुआवजे की मांग को लेकर पूरे गांव के ग्रामीण पहुंचे थे. इस आंधी तूफान में पकरीटोली निवासी बेनेदिक कुजूर के घर का छत्त उजड गयी है. वहीं आरसी प्राथमिक विद्यालय आकाशी पकरीटोली में आम का पेड टूट कर गिर गया है. जिससे स्कूल छत्त पर आंशिक क्षति हुई है. मौके पर संदीप टोप्पो, पीटर मिंज, सुशील मिंज, सीमोन टोप्पो, अलबेर तिग्गा, राजेश तिर्की, जयमंती टोप्पो, मेरी तिर्की, ननका नयक, अन्ना तिर्की, लाबोर तिर्की, जुएल बाड़ा, फिरन कुमार, एडविन टोप्पो, शहिदा लोहरा, मरियम प्रसादी मिंज सहित सैकड़ों किसानो व ग्रामीणो के हस्ताक्षर अंकित है.
किसानों ने मुआवजे की मांग की
किसानों ने मुआवजे की मांग की 2 गुम 26 में बीडीओ से मिलने पहुंचे किसान.डुमरी. आकाशी पंचायत के सात गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर आंधी-तूफान व ओलावृष्टि से हुए धान फसल के नुकसान को लेकर अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि ओलावृष्टि से आकाशी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement