:::::: डहरबाटी योजना को प्रशासनिक स्वीकृति मिली फोटो- एलडीजीए – 21 डहर बाटी योजना की स्वीकृति के बाद खुशी मनाते आजसू के लोग. लोहरदगा. डहरबाटी जलाशय योजना के निर्माण के लिए 47.96 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जल संसाधन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी ने दे दी है. इस योजना से 968.14 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी. डैम के निर्माण से क्षेत्र के लोग खेती कर आत्मनिर्भर होंगे. इस योजना का क्रियावन्यन चालू वितीय वर्ष में शुरू होगा तथा 2019 तक पूरा किया जायेगा. विभाग द्वारा इसके निर्माण के लिए राशि भी उपलब्ध करा दी गयी है. डैम के निर्माण के लिए जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता को गुणवत्तापूर्ण निर्माण की जिम्मेवारी दी गयी है. योजना की प्रशासनीक स्वीकृति देने पर नीरू शांति भगत ने मंत्री को बधाई देते हुए कहा है कि डहर बाटी डैम के निर्माण को लेकर पूर्व विधायक कमल किशोर भगत ने विधान सभा में आवाज उठायी, उसी का प्रतिफल है. बधाई देनेवालों में कंवलजीत सिंह, सूरज अग्रवाल, विश्वनाथ उरांव, अंजू देवी, अनिता साहू, लाल गुडू, जागेश्वर भगत, सुनिता साहू आदि शामिल हैं.
:::::: डहरबाटी योजना को प्रशासनिक स्वीकृति मिली
:::::: डहरबाटी योजना को प्रशासनिक स्वीकृति मिली फोटो- एलडीजीए – 21 डहर बाटी योजना की स्वीकृति के बाद खुशी मनाते आजसू के लोग. लोहरदगा. डहरबाटी जलाशय योजना के निर्माण के लिए 47.96 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जल संसाधन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी ने दे दी है. इस योजना से 968.14 हेक्टेयर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement