Advertisement
सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, एक घायल
घाघरा : घाघरा थाना के देवाकी पीठवरटोली के समीप हुई सड़क हादसे में बिशुनपुर प्रखंड के चिरोपाठ निवासी बंधना उरांव (65) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि राजधानी उरांव (25) घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में भरती कराया. जानकारी के अनुसार बंधना उरांव चिरोपाठ से देवाकी कानाटोली […]
घाघरा : घाघरा थाना के देवाकी पीठवरटोली के समीप हुई सड़क हादसे में बिशुनपुर प्रखंड के चिरोपाठ निवासी बंधना उरांव (65) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि राजधानी उरांव (25) घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में भरती कराया.
जानकारी के अनुसार बंधना उरांव चिरोपाठ से देवाकी कानाटोली मंगलवार की सुबह आया था. बुधवार को राजधानी के साथ बंधना घाघरा से अपनी बेटी के घर लौटने के क्रम में पीठवरटोली के समीप बाॅक्साइट ट्रक द्वारा धक्का मारने से गिर पड़ा और ट्रक का चक्का बंधना के शरीर पर चढ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी.
वहीं पीठवर टोली के युवकों ने ट्रक का पीछा कर ट्रक को पकड़ा और घाघरा थाना के सुपूर्द कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर यूडीकेस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement