::: अब गांव में बनेगी योजनाएं, ग्रामीणों की होगी भागीदारी फोटो- एलडीजीए- 4 कार्यशाला में मौजूद अधिकारी.लोहरदगा. डीआरडीए के अभिलाषा सभा कक्ष में आइपीपीइ-दो का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डीडीसी दानियल कंडुलना ने किया. ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में योजना बनाओ अभियान 2015 के तहत विस्तार से चर्चा की गयी और राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे लोगों ने जिला स्तर पर योजना बनाने से संबंधित जानकारी दी. बैठक में बताया गया कि अब योजनाएं गांव और पंचायत में बनेगी और ग्रामीणों की इसमें सहभागिता होगी. योजनाओं का क्रि यान्वयन प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. जिला स्तरीय कार्यशाला के बाद प्रखंडों में कार्यशाला आयोजित की जायेगी और पंचायत में प्लानिंग टीम का गठन होगा. कार्यशाला में योजना निर्माण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर विनोद कुमार चौधरी, आइटीडीए निदेशक डीडी उरांव सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ, बीपीओ एवं एलइओ, डीआरडीए के अनिल कुमार, सुधीर तमेड़ा, गणेश पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे.
::: अब गांव में बनेगी योजनाएं, ग्रामीणों की होगी भागीदारी
::: अब गांव में बनेगी योजनाएं, ग्रामीणों की होगी भागीदारी फोटो- एलडीजीए- 4 कार्यशाला में मौजूद अधिकारी.लोहरदगा. डीआरडीए के अभिलाषा सभा कक्ष में आइपीपीइ-दो का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डीडीसी दानियल कंडुलना ने किया. ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में योजना बनाओ अभियान 2015 के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement